सरहरी से कनईसाग तक पहुंच मार्ग जर्जर,पैदल चलना भी हुआ मुसकिल
वर्षों से बनी समस्या का अभी तक नहीं हुई पहल
नंद किशोर ठाकुर डिंडोरी
डिंडोरी जनपद अंतर्गत ग्राम पंचायत सरहरी से कनईसाग तक पहुंचने वाली मार्ग जर्जर है, पूरे मार्ग पर नुकीली गिट्टियां निकल आई है, जिसमें वाहन चलाना मुश्किल होता है, साथ ही वाहनों में टूट-फूट भी हो रहे हैं,ओर खतरा का अंदेशा भी बना रहता है, बावजूद वर्षों से बनी समस्या का अब तक कोई समाधान नहीं हो पाया है। ग्रामीणों की माने तो 15 – 20 वर्ष पहले पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा मार्ग पर बोल्डर बिछाने का काम शुरू किया गया था, इसके बाद से अभी तक इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया गया,खास तौर पर बरसात के मौसम में ग्रामीणों को आवागमन करने में काफी परेशानी होती है,बावजूद अभी तक पंचायत प्रतिनिधियों सहित शासन प्रशासन द्वारा भी बहुउपयोगी मार्ग को जोड़ने के लिए कोई पहल नहीं की गई,जबकि मार्ग पर हर दिन सैकड़ों ग्रामीण गुजरते हैं, जिससे काफी परेशानी होती है, स्थानीय लोगों ने मार्ग पर पक्की सड़क बनवाए जाने की मांग की गई है, ताकि वर्षों से बनी ग्रामीणों की समस्या से निजात मिल सके।
मांग के बाद भी नहीं हुई पहल ग्रामीणों की माने तो वर्षों से पड़ी जर्जर मार्ग पर पक्की निर्माण कराए जाने की मांग पंचायत प्रतिनिधियों सहित शासन प्रशासन से भी की जा चुकी है, बावजूद अभी तक इस ओर कोई पहल नहीं की गई, जबकि ग्रामीण रोजमर्रा के कार्यो को निपटाने में इसी मार्ग से आवागमन करते हैं, जिससे उन्हें काफी परेशानी होती है। बताया गया कि ग्राम सभा में भी उबड़ खाबड़ रोड़ पर पक्की निर्माण कार्य कराए जाने की मांग भी प्रस्तावित की गई थी, लेकिन वर्षों बाद भी इस ओर कोई पहल नहीं की गई, जिससे स्थानीय ग्रामीणों में असंतोष व्याप्त है। ग्रामीणों ने जल्द ही जर्जर मार्ग को पक्की निर्माण कार्य कराए जाने की मांग की गई है, ताकि ग्रामीणों को असुविधा का सामना ना करना पड़े।