सर्वजनिक सुलभ शौचालय का काम अधूरा,वन विभाग ने लगाई आपत्ति
डिंडोरी/समनापुर।जिले के समनापुर विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत गौराकन्हारी में सर्वजनिक शौंचालय का निर्माण कार्य कराया जा रहा है,जहां वन विभाग द्वारा आपत्ती लगा दी गई है,जिससे शौचालय का काम महीनों से अधूरा पड़ा हुआ है। गौरतलब है कि गौराकन्हारी में सप्ताहिक हाट बाजार लगता है, लोगों को सुलभ कंपलेक्स की अति आवश्यक जरूरत पड़ती है,जिससे पंचायत व ग्रामीणों की सहमति से सप्ताहिक बाजार के पास सर्वजनिक सोचालय बनाए जाने का कार्य आरंभ किया गया था,लेकिन वन विभाग की आपत्ती लगाए जाने के बाद से ही शौचालय का काम अधूरा है, जिससे लोगों को सर्वजनिक सुलभ शौचालय का लाभ नहीं मिल पा रहा।