सहयोग से सुरक्षा अभियान के लिए किए गए हस्ताक्षर
जिला अधिकारियों ने शपथ पत्र भरा

मण्डला। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर कोरोना संक्रमण से बचाव एवं जागरूकता प्रसारित करने के उद्देश्य से सहयोग से सुरक्षा अभियान के अंतर्गत हस्ताक्षर अभियान प्रारंभ किया गया है। योजना भवन में मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के प्रदेश की जनता के नाम संदेश के पश्चात् योजना भवन परिसर में कलेक्टर हर्षिका सिंह ने हस्ताक्षर कर अभियान का शुभारंभ किया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार शुक्ला तथा जिला पंचायत तन्वी हुड्डा सहित अन्य जिला अधिकारियों ने भी हस्ताक्षर कर कोरोना से स्वयं तथा अन्य लोगों को सुरक्षित रखने एवं कोरोना योद्धाओं का सम्मान करने का संकल्प लिया। इस अवसर पर विभिन्न विभागों के जिला अधिकारियों ने सहयोग से सुरक्षा अभियान के दिशा-निर्देशों का पालन करने एवं कोरोना से लड़ने एवं जागरूकता प्रसारित करने से संबंधित शपथ पत्र पर हस्ताक्षर किए।