सात कोरोना मरीज हुए स्वस्थ्य
हिंडोरिया पथरिया से भी 7 योद्धा हुए स्वस्थ्य
दमोह | जिले के कोविड केयर सेंटर से लगातार अच्छी खबरों का सिलसिला जारी हैं। जिसमें तेदूखेंड़ा कोविड केयर सेंटर से फिर अच्छी खबर सामने आई। जहाँ तेदूखेंडा सीबीएमओ डॉ अहिरवार ने बताया तेदूखेंडा कोविड केयर सेंटर से 07 कोरोना योद्धा स्वस्थ्य होकर अपने घरों को रवाना हुए। इन सभी मरीजों को स्वस्थ्य होने के उपरांत गरिमामय माहौल में फूल माला पहनाकर स्वागत-सम्मान के साथ यहां से विदा किया गया। ठीक इसी प्रकार कोविड केयर सेंटर हिण्डोरिया से 04 कोरोना योद्धा एवं कोविड केयर सेंटर पथरिया से 03 कोरोना योद्धा को स्वस्थ्य होने के बाद डिस्चार्ज किया गया। स्वस्थ्य हुये कोरोना योद्धा ने कहा हम सब डॉक्टर्स एवं स्टाफ के बहुत-बहुत आभारी हैं, जिनकी बदोलत हमें नया जीवन मिला, सभी का धन्यवाद।