सामाजिक संस्थाओं को आर्थिक सहयोग देकर जरूरतमंदों की कर रहे मदद
जबलपुर।कोरोना वायरस एक ऐसी आपदा है जिससे आज पूरा विश्व संघर्ष कर रहा ,है जहां एक ओर ऐसे हालात हैं कि लोग घरों से निकलने में कतराते हैं वही दूसरी ओर कोरोना वारियर्स अपने जीवन को दांव में लगाकर जनमानस की सेवा में लगे हुए है ऐसे ही कोरोना वॉरियर्स को हमारे देश के कुछ युवा जो विदेशों में है किंतु राष्ट्र की सेवा कर रहे लोगों को आर्थिक रूप से सहायता कर रहे हैं जिस तरह सूर्य पृथ्वी से बहुत दूर है किंतु पृथ्वी के जीव-जंतुओं पेड़ पौधों को अपनी उर्जा से रोशन करता है उसी प्रकार देश के ऐसे युवा हैं जो विदेशों में हैं किंतु कोरोना वायरस से संघर्ष कर रहे लोगों कि आर्थिक रूप से मदद कर रहे हैं।
ऐसे ही संस्कारधानी के युवा सौरव शर्मा है जो वर्तमान में सऊदी अरब के रियाद शहर में है और वहां से देश के कई सामाजिक संस्थाओं को आर्थिक सहायता देकर कोरोना वॉरियर्स को प्रोत्साहित कर रहे हैं हाल ही में हैदराबाद में कुछ मजदूर लॉक डाउन में फंस गए थे जिनकी सौरव शर्मा के द्वारा आर्थिक मदद की गई जबलपुर में लॉक डाउन के दौरान अपने मित्र शैलेंद्र विश्वकर्मा के माध्यम से गरीब परिवारों तक कच्चा राशन एवं पका भोजन भिजवा कर उनकी सहायता की और वर्तमान में कई सामाजिक संस्थाओं के माध्यम से जरूरतमंदों की आर्थिक सहायता कर रहे हैं।