सावन के पहले सोमवार के साथ भक्ति मे लीन हुए भक्त
शिवालयों मे सोसल डिस्टेंसिंग के साथ हो रही पूजा अर्चना
मंदिरों मे आज सावन के पहले सोमवार को भक्ति मे लीन भक्त शिवालयों मे पहुंचे, जहां कोरोना के कारण सोसल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए भक्तों ने पूजा अर्चना की। इस दौरान मंदिर समितियों ने कोविड 19 को देखते हुए खास इंतजाम किये हैं। जिले भर मे सावन सोमवार की धूम का नजारा सुबह से दिखाई देने लगा, मंदिरों मे टनटन घंटों की ध्वनि और हर हर महादेव के जयकारों ने भक्ति की अलख जगाई। वही मुख्यालय के सागरेश्वर धाम, मणिबाग मंदिर और अर्धनारीश्वर मंदिर कर्बला मे विशेष पूजा अर्चना का दौर सुबह से प्रारंभ है। भक्त बड़े ही उत्साह के साथ भगवान आदिनाथ के दर्शन कर आर्शीवाद ले रहे है। हिन्दू परंपरा अनुसार सावन का यह महीना भगवान शिव को बेहद प्रिय है, कहा जाता है कि सावन के सोमवार को बेलपत्र, फूल और जल ढारने से भगवान शिव प्रसंन्न होते है और भक्त अपनी इच्छा अनुसार आर्शीवाद प्राप्त करते है। मंदिरों मे भीड़ तो दिखाई दे रही है मगर आस्था के साथ साथ बीमारी का भी विशेष ख्याल रखा जा रहा है, शिव मंदिर मे आने वाले भक्तों को लाईन मे लगाकर सोसल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए दर्शन कराये जा रहे है।