शासकीय कन्या जूनियर छात्रावास क्र 1 पन्ना में दी गई सीनियर छात्राओं को भावभीनी विदाई ।
जिलाब्यूरो पन्ना ,त्यागी फूलसिंह के साथ उमाकान्त मिश्रा…
मध्यप्रदेश बोर्ड ने जब से परीक्षाओं की तारीख निर्धारित की जब से छात्र छात्राओं और उनके अभिभावकों के चेहरे पर परीक्षाओं की चिता साफ़ देखी जा सकती है , सभी अपने उज्वल भविष्य के लिए हर संभव मेहनत करने के प्रयासरत है तथा जो बच्चे छात्रावासों में रहकर अध्ययन करते है उनके प्रथम अभिभवक वहां के कर्मचारी होते है और इसीप्रथा को आगे बढ़ाते हुए शासकीय कन्या जूनियर छात्रावास क्र 1 इंद्रपुरी पन्ना में स्थित है यहाँ की जूनियर छात्राओं और वहां के कर्मचारियों ने सीनियर छात्राओं को उनके उज्जवल भविष्य की कामना के साथ विदाई दी ,जिसमे वार्डन संघमित्रा अहिरवार , जमुना कोंदर , कंछेदी अहिरवार , उषा वर्मा एवम सभी छात्राएं मौजूद थी ।