सिवनी और मंडला में मिला पहला कोरोना पॉजिटिव मरीज
सिवनी कलेक्टर व पिंडरई के चौकी प्रभारी श्री बघेल ने की पुष्टि..
सिवनी/मंडला।कलेक्टर डॉ राहुल हरिदास फटिंग द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया कि घंसौर विकासखण्ड के ग्राम टुमरीपार में 10 मई को जिले में पहला कोरोना पॉजिटिव केस मिला है। 4 दिन पूर्व गुजरात से आये 27 वर्षीय युवक की रिपोर्ट पॉजिटव आयी हैं। उक्त युवक को गुजरात से आने के उपरांत से ही होंम आइसोलेशन में रखा गया था। कोरोना पॉजिटव रिपोर्ट आ जाने से उक्त क्षेत्र को कंटेंटमेंट क्षेत्र घोषित कर सीमाएं सील कर दी गयी हैं।
वहीं मंडला जिले में पिंडरई निवासी मकसूद पिता रियाज (उम्र 34 वर्ष) कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। मकसूद नागपुर में काम करता है जो 5 मई को सुबह मंडला आने के पश्चात पिंडरई गया और विद्यानगर में अपने चाचा के यहां रुका था। उसने बाहर से आने की जानकारी पुलिस को दी थी। बुखार आने पर उसने स्थानीय चिकित्सक से इलाज कराया जिससे उसका बुखार खत्म हो गया था। स्थानीय जनप्रतिनिधियों द्वारा खबर दिए जाने पर कलेक्टर डॉ जगदीश चंद्र जटिया के निर्देश पर मकसूद का कोरोना टेस्ट कराया गया, जिसकी रिपोर्ट आज देर रात पॉजिटिव प्राप्त हुई है। मकसूद एवं उसके चाचा सहित परिवार के सभी सदस्यों को उपचार के लिए जिला मुख्यालय लाया जा रहा है। मकसूद के अनुसार वह किसी के घर आया गया नहीं है फिर भी प्रशासन द्वारा उसके संपर्कों की जांच की जा रही है। कलेक्टर डॉ जगदीश चंद्र जटिया द्वारा पिंडरई के विद्यानगर को कंटेंटमेंट एरिया घोषित कर दिया गया है।