सिवनी जिले से उठी पुलिस अधिकारों की मांग।
इमरान खान मित्र मंडल ने सौंपा ज्ञापन।
जबलपुर।24 घंटे समाज की रखवाली करने वाले पुलिस फोर्स की बात करें तो काम के दबाव और काम के घंटे तय ना होने की वजह से कई तरह की शारीरिक और मानसिक परेशानियों से जूझते हमारे पुलिस के जवान समस्याओं को स्वत: ही झेलते रहते हैं।
विडंबना यह है कि अपनी पीड़ा को खुलकर कह नहीं सकते। ऐसी स्थिति में समाज के जिम्मेदार लोगों को ही इनके विषय में सोचना होगा और उनके हक में आवाज उठानी होगी।
पुलिस समाज में कानून की स्थापना में सबसे महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है इसलिए बहुत जरूरी है कि यह महकमा मजबूत हो।
पुलिस के लिए काम के घंटे तय करने पर ग्रेड को अपग्रेड करने पुलिस कर्मियों के लिए आवास की सुविधा सप्ताह में 1 माह में चार छुट्टियों की व्यवस्था जैसे कुछ प्रमुख मांगे लेकर इमरान खान मित्र मंडल पूरे प्रदेश में एक आंदोलन खड़ा करने जा रहा है आज इसकी एक कड़ी सिवनी जिला बना। जहां उन्होंने सिवनी जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा।
इस अवसर पर इमरान खान के साथ ताबिश खान, सोहेल खान, अबरार खान, फारुख पठान, मुशाहिद खान, मोहसिन रजा, मोहन कश्यप, नजर अली अहमद, अंकित कश्यप, अजीम खान, अफसर खान, आशु खान, समरान खान इमरान खान मित्र मंडल के सदस्य मौजूद रहे।