सीसी सड़क निर्माण में रेत की जगह डस्ट का उपयोग होने से गुणवत्ता पर उठ रहे सवाल

डिंडोरी। जिले के समनापुर विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत डोंगरिया गांव में बस्ती अंदर सीसी सड़क का निर्माण कार्य कराया जा रहा है, जिसमें पंचायत के जिम्मेदारों द्वारा निर्माण कार्य में गुणवत्ता का ध्यान नहीं दिया जा रहा, नियमों को ताक में रखकर जिम्मेदारों द्वारा सीसी सड़क का निर्माण कराया जा रहा है। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि सीसी सड़क निर्माण कार्य में रेत की जगह डस्ट का उपयोग किया जा रहा है,जबकि पंचायत के जिम्मेदारों द्वारा निर्माण कार्य में रेत का बिल भी लगाए जाने के आरोप लग रहे हैं। निर्माण कार्य में डस्ट का उपयोग मनमानी पूर्वक किया जा रहा है जिससे स्थानीय ग्रामीणों ने सीसी सड़क निर्माण कार्य की गुणवत्ता पर सवाल उठाए हैं। आरोप लगाया गया कि सड़क निर्माण में रेत का उपयोग न होने से गुणवत्ता ठीक नहीं रहेगी और जल्द ही जर्जर होने लगेगा।स्थानीय ग्रामीणों ने जांच कराकर गुणवत्ता युक्त निर्माण कार्य कराए जाने की मांग की गई है। नियमों को ताक में रखकर किया जा रहा निर्माण गौरतलब है कि जिलेभर के ग्रामीण क्षेत्रों में कई स्थानों पर निर्माण कार्य चल रहे हैं, हो रहे निर्माण कार्यों में कई स्थानों पर रेत की जगह डस्ट का उपयोग जिम्मेदारों द्वारा कराया जा रहा है। लाखों,करोड़ों रुपए की लागत से हो रहे निर्माण कार्यों की गुणवत्ता पर लोगों ने सवाल उठाए हैं।स्थानीय ग्रामीणों की मानें तो शासन प्रशासन द्वारा लाखों रुपए खर्च कर गांव गांव में सीसी सड़क निर्माण, स्टाफ डेम्प, पुलिया निर्माण सहित अन्य निर्माण कार्य करवाए जा रहे हैं,जहां जिम्मेदारों द्वारा शासन के स्टीमेट के आधार पर निर्माण कार्य नहीं कराया जा रहा है, ग्रामीणों ने क्षेत्र में हो रहे निर्माण कार्यों की गुणवत्ता पर सवाल उठाते हुए कारवाई की मांग की है।