सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल को व्यवस्थित करने पर जोर
चिकित्सकों और स्टाफ के लिए जल्द बनाऐंगे आवास
रीवा। भाजपा सरकार के शासनकाल में ही रीवा जिले को सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल की सौगात पूर्व मंत्री और रीवा विधायक राजेंद्र शुक्ल ने दिलवाई थी। शहर के अमहिया में संचालित शासकीय सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल का आगाज जरुर हो गया है पर वहां पर अभी आधुनिक स्वास्थ्य सेवाओं को पूरी तरह लागू नहीं किया गया है। गुरुवार को राजनिवास में पूर्व मंत्री और रीवा विधायक राजेंद्र शुक्ल ने कलेक्टर टी इलैया राजा और नगर निगम आयुक्त मणाल मीणा के साथ सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में व्यवस्था को लेकर आवश्यक चर्चा की। उन्होंने कहा कि सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल कैंपस में चिकित्सकों और स्टाफ के लिए यथाशीघ्र आवासों का निर्माण कार्य शुरू करवाया जाए। पूर्व मंत्री ने कहा कि सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में तैनात चिकित्सक और स्टाफ के हिसाब से समय रहते आवासों का गुणवत्ता के साथ निर्माण कार्य करवाया जाए। तकरीबन चालीस मिनट तक राजनिवास में पूर्व मंत्री की बैठक जारी रही।पीएम आवास योजना, पहली किश्त में सौंपी चाबियां
रीवा नगर निगम कार्यालय परिसर में बनकर तैयार हुए नवीन परिषद सभाकक्ष में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पहली किश्त वाले हितग्राहियों को स्वीकृति राशि और आवास की चाबियां पूर्व मंत्री और रीवा विधायक राजेंद्र शुक्ल के हाथों से सौंपी गई। पूर्व मंत्री ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मंशानुरूप सभी को आवास उपलब्ध कराया जाएगा। पीएम आवास योजना शहर और गांव दोनों स्तर पर लागू की गई है। इस महत्वपूर्ण आयोजन में संभागायुक्त डॉ राजेश जैन, कलेक्टर टी इलैया राजा, नगर निगम आयुक्त मणाल मीणा सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।