सुभ्रा सिंह का सुयश
मंडला। नगर के प्रतिष्ठित परिवार डॉ स्व. रामसिह ठाकुर (साइंटिस्ट) की परपोती, स्व. आर के एस ठाकुर (रिटायर्ड ए डी आई एस) की पोती एवं भाजपा पूर्व नगर महामंत्री श्री विवेक सिह श्रीमति संगीता सिह ठाकुर की सुपुत्री कुमारी सुभ्रा सिंह ठाकुर CBSC 10th क्लास मे 93% हासिल कर प्रथम स्थान प्राप्त किया है एवं स्कूल मोंटफोर्ट एवं मंडला जिला का परिजनों का नाम रोशन किया है सुभ्रा भी अपने परदादा की तरह साइंटिस्ट बन कर अपने परिवार व मंडला जिले का गौरवान्वित करना चाहती है हम सभी उज्वल भविष्य की कामना करते है।