सेंट अलॉयसियस महाविद्यालय में एन.एस.एस.ने मनाया पर्यावरण दिवस

जबलपुर। सेंट अलोयसियस कॉलेज की राष्ट्रीय सेवा योजना की छात्राओं ने कोविड 19 महामारी के चलते घर पर ही मनाया पर्यावरण दिवस। हमारा पर्यावरण हमारे जीवन का मूलभूत आधार है और यदि असंतुलित हो जाए तो मानव जीवन ही खतरे में आ जाएगा। ऐसी स्थिति में हम सभी को ना केवल पर्यावरण का ध्यान रखना आवश्यक है बल्कि उसका संरक्षण भी बहुत जरूरी है। प्रिंसिपल फादर वल्लन अरासू के निर्देशन मे घर पर ही रहकर अपनी प्रकृति को सुरक्षित व हराभरा रख रही हैं। छात्राओं ने अपने गांव मे रहते हुए सामाजिक दूरी रख मास्क पहन , गांव वालो को पेड़ पौधों को सुरक्षित रखने व धरती माँ को हराभरा रखने शपथ भी दिलवाई। डॉ अभिलाषा के अनुसार प्रत्येक वर्ष हम पर्यावरण दिवस पर छात्राओं के साथ मिलकर महाविद्यालय मे बहुत सारे कार्यक्रम करते थे जिनमे पोस्टर प्रदर्षनी, रैली व स्लोगन प्रतियोगिताए आयोजित होती थीं। आज की परिस्थिति को देखते हुए छात्राएं घर पर ही पर्यावरण दिवस मना रही हैं। और धरती माँ को खुश रखने की, अपनी जिम्मेदारी निभा रही हैँ। छात्राओं मे छवि, शिवांगी, मुस्कान, नंदनी, कोमल श्रुति , अंशिका प्राची , वान्या,स्निग्ध्धा, आदि छात्राएं अपनी पढ़ाई के साथ साथ सामाजिक कार्य मे भी लगी हुई हैँ।