सेवानिवृत्त हुए सीसीएफ डॉक्टर ए के जोशी का जम्प ने किया सम्मान
शहडोल। पत्रकारों के प्रमुख संगठन जर्नलिस्ट्स यूनियन ऑफ मध्य प्रदेश (जम्प) द्वारा शनिवार को वन संरक्षक कार्यालय के हॉल में आयोजित कार्यक्रम में शहडोल वन वृत्त के मुख्य वन संरक्षक डॉ ए के जोशी का शॉल, श्रीफल व प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मान किया गया।
इस मौके पर जर्नलिस्ट्स यूनियन ऑफ मध्य प्रदेश (जम्प) के संभागीय संयोजक मोहम्मद सईद (पीटीआई), जिला अध्यक्ष कमलेश दहिया (ind24), उपाध्यक्ष शिरीष नंदन श्रीवास्तव (हरिभूमि) और संतोष चौबे (सच एक्सप्रेस भोपाल) उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के दौरान डीएफओ शहडोल देवांशु शेखर, डीएफओ उमरिया आर एस सिकरवार, डीएफओ अनूपपुर एम एस भगतिया और बांधवगढ़ नेशनल पार्क के फील्ड डायरेक्टर विसेंट रहीम भी मंचासीन रहे। उल्लेखनीय है कि मुख्य वन संरक्षक शहडोल डॉक्टर जोशी 29 फरवरी शनिवार को सेवानिवृत्त हुए हैं।