सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए किया गया ध्वजारोहण
हाथ उठा कर सहयोग सुरक्षा का संकल्प

जबलपुर। सिहोरा के आसपास कुम्ही सतधारा में अलग-अलग क्षेत्रों मैं कोरोना वायरस महामारी के चलते सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए , अलग-अलग संस्थाओं में ध्वजारोहण किया गया।
(1)शासकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कुम्ही सतधारा में प्रभारी प्राचार्य पीडी पटेल द्वारा ध्वजारोहण किया गया।
(2)झंडा बाजार कूम्ही सतधारा में विमल गुमास्ता के द्वारा ध्वजारोहण किया गया।
(3)ग्राम पंचायत कुम्ही सतधारा में सरपंच नाजरा बी के द्वारा ध्वजारोहण किया गया ।
(4)सेंट्रल इंडिया टुडेबैको लिमिटेड ब्रांच कोनी सतधारा मैं बीड़ी प्रबंधक सुरेश कुमार विश्वकर्मा के द्वारा ध्वजारोहण किया ।
(5) शारदा चौक कुम्ही सतधारा में समनूराम बर्मन के द्वारा ध्वजारोहण किया गया ।
(6)ग्राम पंचायत देवरी में सरपंच रामकुमारी कोल के द्वारा ध्वजारोहण किया गया।
(7)ग्राम पंचायत खिरहनी में सरपंच अंजना चौधरी के द्वारा ध्वजारोहण किया गया ।
(8)हनुमान उच्च माध्यमिक विद्यालय खभरा में प्राचार्य एसके पटेल के द्वारा ध्वजारोहण किया गया
(9)ग्राम पंचायत खभरा सरपंच विमला पटेल के द्वारा ध्वजारोहण किया गया।
(10) शासकीय प्राथमिक मा0 विद्यालय देवरी मै विजय ठाकुर के द्वारा ध्वजारोहण किया गया।
(11) शासकीय प्राथमिक मा0 विद्यालय लमतरा प्रधानाध्यापक ओपी दुबे के द्वारा ध्वजारोहण किया गया ।
इस तरह सभी सरकारी स्कूलों में हाथ उठा कर सहयोग सुरक्षा संकल्प शपथ लेते हुए स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रम को संपन्न किया।