स्ट्रीट वेंडर ऋण वितरण योजना का आयोजन 24 सितंबर को
जबलपुर दर्पण दमोह ब्यूरो
मुख्य कार्यपालन अधिकारी एलएम बेलवाल ने बताया है 20 सितम्बर को स्व-सहायता समूहों के सशक्तिकरण के लिए क्रेडिट कैम्प कार्यक्रम एवं 24 सितम्बर को मुख्यमंत्री स्ट्रीट वेण्डर ऋण योजना के हितग्राहियों के लिए कार्यक्रम का आयोजन मुख्यमंत्री जी की अध्यक्षता में किया जाना है। कार्यक्रम प्रदेश के समस्त जिलों एवं विकासखंडों में किये जायेंगे। उन्होंने कहा दोनों कार्यक्रमों का समुचित कवरेज न्यूज ब्रीफ एवं अन्य प्रचार-प्रसार व्यापक स्तर पर किया जायेगा। उन्होंने कार्यक्रम के व्यापक प्रचार-प्रसार के लिए समुचित कार्यवाही करने का आग्रह किया है।