स्मार्ट कार्ड स्मार्ट पुलिस स्मार्ट शहर।
यातायात पुलिस जारी करेगी स्मार्ट कार्ड।
जबलपुर – अब आपको सड़क पर चलते समय गाड़ी के पेपर, इंश्योरेंस के पेपर ड्राइविंग लाइसेंस जैसे सारे दस्तावेज एक साथ लेकर चलने की जरूरत नहीं होगी। स्थानीय यातायात पुलिस अब एक ऐसा स्मार्ट कार्ड जारी करने वाली है जो वाहन के ओरिजिनल बीमा और रजिस्ट्रेशन को अपने भीतर समाहित रखेगा। यदि आप रोके जाने पर ट्रैफिक पुलिस को यह स्मार्ट कार्ड दिखा देंगे इसका आशय यही होगा कि आपकी गाड़ी का बीमा भी है और रजिस्ट्रेशन भी। सुविधा की दृष्टि से यह स्मार्ट कार्ड संपूर्ण जिले और सीमावर्ती जिलों में स्वीकृत किया जाएगा और स्मार्ट कार्ड के साथ वाहन चालक को ओरिजिनल लाइसेंस भी रखना होगा। स्मार्ट कार्ड प्राप्त करने के लिए आवेदन देना होगा और 10 से 15 दिनों में यह कार्ड बनकर तैयार हो जाएगा। कार्ड पर संलग्न छाया प्रति के अनुरूप जानकारी प्रिंट होगी। सभी प्रकार के वाहन जिनका आजीवन टैक्स भुगतान हो चुका है उनके स्मार्ट कार्ड बनाए जाएंगे। इस कार्ड की सबसे बड़ी उपयोगिता यह होगी कि यदि आपका वाहन चोरी हो जाता है तब आपके ओरिजिनल दस्तावेज सुरक्षित रहेंगे। इस कार्ड को रखने के बाद आप ओरिजिनल पेपर अपने घर में सुरक्षित रख सकते हैं। यह कार्ड हस्तांतरणीय है जिसे आवश्यकता पड़ने पर आप किसी दूसरे को भी दे सकते हैं। यानी यदि आपका वाहन आपका कोई अन्य परिचित संबंधी लेकर जा रहा है। तो उसे आप अपना स्मार्ट कार्ड दे सकते हैं ताकि उसे गाड़ी के कागजात और बीमा के पेपर दिखाने में आसानी हो।