स्मेक सहित युवक धरदबोचा पुलिस का एक्शन मोड जारी
गाडरवारा। जिले में लगातार अवैध नशे के कारोबारियों के खिलाफ अनेक कार्यवाही जिला पुलिसअधीक्षक के मार्गदर्शन में जिले भर में निरंतर होरही है थाना प्रभारी गाडरवारा के मार्गदर्शन में थाना गाडरवारा क्षेत्र अंतर्गत आज मुखबिर की सूचना पर पिठेहरा तिराहे से 24 ग्राम स्मैक ज़ब्त की गई,इसकी बाजार में क़ीमत क़रीब 2,40,000 रुपये है। आज क़रीब 13/00 बजे मुखबिर की सूचना पर राहुल पिता गोपाल गुप्ता उम्र 27 वर्ष चावड़ी गाडरवारा से उक्त स्मैक ज़ब्त की गई, तथा आरोपी को गिरफ़्तार किया गया, पूरी कार्रवाई में आरक्षक दिनेश पटेल तथा अनुराग दुबे की मुख्य भूमिका रही, कार्यवाही में ASI रमेश मानेश्वर भी शामिल रहे अपराध क्रमांक 596/20 धारा 8,20 NDPS एक्ट पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।