स्वतंत्रता दिवस के पर्व पर रोपित किए पौधे

पन्ना| 15 अगस्त दिन शनिवार को ध्वजारोहण उपरांत लॉक डाउन का पालन करते हुए मां अन्नपूर्णा स्थल सिथपुरी बाईपास डाक घर के सामने एलआईसी के बगल में श्री शिवातमा त्यागी फूल सिंह भारती जेडी न्यूज़ जिला ब्यूरो चीफ पन्ना व धर्मपत्नी शक्ति रूपा पुत्र सेवानंद पुत्री आराधना द्वारा पॉच पॉच पौधे रोपित कियाऔर उन्हें हरा भरा खुशहाल रखने का संकल्प लिया |