सड़क नाली निर्माण में भारी भ्रष्टाचार की हुई शिकायत
एक बार फिर सुर्खियों में ग्राम पंचायत चंदली कागजों में बनी रोड
नरसिंहपुर। कुछ दिनों पहले भी ग्राम पंचायत चंदली मैं मृत व्यक्ति के नाम से आवास योजना की राशि निकालने का फर्जीवाड़ा मामला सामने आया था,अब पंचपरमेश्वर योजना के तहत दिनांक 01-03 -2017 को 43375 रुपए की राशि जो सीसी सड़क नाली निर्माण किया जाना था उस राशि का किया गबन जबकि सड़क का निर्माण नहीं हुआ जो कि अभी इसी वर्ष 20 दिवस पहले इसी योजना के तहत राशि स्वीकृत कराकर निर्माण किया जा रहा है, जिसकी शिकायत ग्राम पंचायत बनी भ्रष्टाचार का गढ़, सरपंच सचिव जीआरएस सहित सरकार की योजनाओं की राशि को कर रहे दुरुपयोग लगभग एक माह पहले चंदली कंजई नाला पर पुलिया निर्माण किया गया था जो कि सही तरीके से निर्माण ना होने के कारण पुलिया बरसात में क्षतिग्रस्त हो गई गांव के युवक द्वारा मुख्य जिला कार्यालय अधिकारी नरसिंहपुर की गई लिखित शिकायत मैं स्पष्ट जांच की जाने की मांग युवक द्वारा की गई जब इस मामले में गोटेगांव जनपद सीओ से बात की गई तो उनके द्वारा यह बताया गया कि एक लिखित शिकायत ग्राम पंचायत चंदली से एक युवक द्वारा रोड नहीं बनी है और राशि निकाल ली गई उसकी शिकायत मुझे प्राप्त हुई और उसको मेरे द्वारा जांच के लिए प्रतिवेदन बनाकर उच्चाधिकारियों को भेज दिया गया है जांच उपरांत जो भी सामने आएगा उस पर कार्यवाही की जाएगी ।