हर गली हर मोहल्लों में होगी आलू प्याज की सप्लाई
लॉक डाउन के दौरान नागरिकों को आलू प्याज के लिए भटकने से मिलेगी राहत

जबलपुर। नगर निगम की इस व्यवस्था से शहर के नागरिकों को एक ओर उचित मूल्य पर सुरक्षित तरीके से आलू प्याज मिल सकेगें वहीं दूसरी उन्हें कहीं किसी मंडियों में चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा न ही आलू प्याज के लिए भटकना पड़ेगा। इस व्यवस्था से वे घर में इस संकट की घड़ी में सुरक्षित रह सकेगें। इस अवसर पर निगमायुक्त ने सभी से यह भी आग्रह किया है कि शासन द्वारा जारी एडवाईजरी का पालन करें और घर पर रहकर अपने को भी सुरक्षित रखें और अपनों को भी सुरक्षित करें। इस मौके पर संभागीय अधिकारी श्री राकेश तिवारी, श्री दिनेश प्रताप सिंह, आदि उपस्थित थे। लॉकडाउन और कर्फ्यू के दौरान नागरिकों को राहत पहुॅंचाने के लिए अनूठी पहल आज से प्रारंभ की गयी है। खाने पीने की आवष्यक चीजों में आलू प्याज की महात्व ही अलग है। इस उद्देष्य को दृष्टिगत रखते हुए प्रषासक श्री रवीन्द्र कुमार मिश्रा, एवं कलेक्टर श्री भरत यादव के निर्देष पर निगमायुक्त श्री आशीष कुमार ने एक अनूठी पहल करते हुए गली-गली मोहल्ले-मोहल्ले तथा रहवासी क्षेत्रों में आलू प्याज उचित मूल्य पर पहुॅंचाने की व्यवस्था की है। नगर निगम आयुक्त श्री आशीष कुमार के मार्गदर्शन में नगर निगम की टीमों ने 30 वाहनों के माध्यम से शहर में नागरिकों की सुविधा के लिए आलू एवं प्याज पहुंचाने का कार्य प्रारंभ कर दिया है। कर्फ्यू एवं लॉकडाउन के दौरान नागरिकों द्वारा सब्जी मंडियों में लगाए जा रहे भीड़ को नियंत्रित करने के उद्देश्य से कलेक्टर श्री भरत यादव ने सब्जी मंडियों को बंद करने के निर्देश दिए थे। नागरिकों को अत्यावश्यक वस्तुओं की आपूर्ति सुनिश्चित करने की दिशा में नगर निगम द्वारा यह सार्थक पहल प्रारंभ की गयी है। नगर निगम आयुक्त श्री आशीष कुमार ने बताया कि शनिवार की सुबह से शहर के सभी क्षेत्रों में आलू एवं प्याज की डोर टू डोर सप्लाई प्रारंभ कर दी गई है एवं नागरिकों को इन्हें प्राप्त करने के लिए किसी भी प्रकार की समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा। आज नगर निगम परिसर से निगम आयुक्त श्री आशीष कुमार ने आलू एवं प्याज से भरी गाड़ियों को हरी झंडी दिखाकर उन्हें शहर के विभिन्न रहवासी क्षेत्रों में रवाना किया। नगर निगम के इस प्रयास से नागरिकों को काफी सुविधा मिलेगी और उन्हें भटकना नहीं पड़ेगा। इस अवसर पर उन्होंने बताया कि सभी वाहन चालकों को मास्क एवं सेनेटाइजर भी प्रदान करते हुए उन्हें कहा गया है कि आलू प्याज विक्रय करने के दौरान वे सभी शासन के द्वारा जारी नियमों का पालन करेगें और सामाजिक दूरियॉं भी बनाकर ही ग्राहकों को आलू प्याज उचित मूल्य पर विक्रय करेगें।