हर बारिश में डूबने वाले प्रेमनगर क्षेत्र में इस बार नहीं हुआ जलजमाव
शिकायतों का निराकरण करने संभाग स्तर पर मुस्तैदी से जुटी रहीं नगर निगम की टीमें
जबलपुर। रविवार की प्रातः काल से शुरू हुई बारिश के बाद भी शहर के अनेक क्षेत्रों में जलजमाव की स्थितियां नहीं बन पाई। संभागायुक्त एवं निगम प्रशासक महेशचंद्र चौधरी के मार्गदर्शन एवं निगमायुक्त अनूप कुमार सिंह की सजगता के कारण इस वर्ष समय रहते ही नाला नालियों की युद्ध स्तर पर सफाई का कार्य कराया गया। इसके अतिरिक्त जलजमाव की दृष्टि से संवेदनशील क्षेत्रों पर विशेष ध्यान देते हुए अलग से टीमें गठित कर नाला नालियों की सफाई का व्यापक अभियान चलाया गया। निगमायुक्त अनूप कुमार सिंह द्वारा पिछले डेढ़ महीने से निरंतर नाला नालियों की सफाई के कार्यों की समीक्षा की जा रही है। नियमित रूप से प्रातः कालीन भ्रमण के दौरान भी निगमायुक्त अनूप कुमार सिंह द्वारा नाला नालियों की सफाई के कड़े निर्देश प्रदान किए जाते रहे। इस दौरान लापरवाही करने वाले अनेक कर्मचारियों पर कठोर अनुशासनात्मक कार्यवाही भी की गई ताकि जल प्लावन की स्थितियों को रोकने के कार्यों में किसी भी प्रकार का अवरोध उत्पन्न न हो। अपने निरीक्षण के दौरान निगमायुक्त अनूप कुमार सिंह ने जलजमाव की दृष्टि से संवेदनशील क्षेत्रों में नाला नालियों की सफाई कराने के अलावा आवश्यकतानुसार नालों के चौड़ीकरण गहरीकरण एवं नए निर्माण भी कराए गए। जिसके फलस्वरूप आज रविवार को हुई तेज बारिश के बाद भी अनेक क्षेत्रों में जल जमाव की स्थितियां नहीं बन पाई। आज बारिश के दौरान शहर में बने हालातों का जायजा लेने निगमायुक्त अनूप कुमार सिंह खुद अनेक क्षेत्रों में अचानक पहुंचे। इस दौरान उन्होंने विभिन्न संभागीय कार्यालयों में पहुंचकर बाढ़ नियंत्रण की दृष्टि से गठित दलों द्वारा की जाने वाली कार्रवाई की जानकारी ली। निगमायुक्त अनूप कुमार सिंह ने प्रातः से ही इस शहर के विभिन्न क्षेत्रों से मिलने वाली सूचनाओं एवं शिकायतों को संबंधित अधिकारियों को प्रेषित कर उनके निराकरण के निर्देश दिए एवं इस संबंध में किए गए कार्यों की निगरानी की। संभागायुक्त एवं निगम प्रशासक महेशचंद्र चौधरी के मार्गदर्शन में निगमायुक्त अनूप कुमार सिंह द्वारा दिखाई गई सजगता के कारण इस वर्ष उन क्षेत्रों में भी जल प्लावन नहीं हुआ जहां प्रतिवर्ष जलजमाव हुआ करता था। जिससे अनेक क्षेत्रों के नागरिकों ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए निगमायुक्त अनूप कुमार सिंह एवं नगर निगम प्रशासन का आभार जताया। निगमायुक्त अनूप कुमार सिंह ने कहा है कि मौसम विभाग द्वारा आने वाले दिनों में जबलपुर में बारिश की चेतावनी दी गई है, संकट की इस घड़ी में सभी अधिकारी एवं कर्मचारी आपसी समन्वय बनाकर जलजमाव रोकने की दिशा में ठोस कार्य कर शहर के नागरिकों को राहत दिलाने का प्रयास करें। निगमायुक्त अनूप कुमार सिंह ने बताया कि संभाग क्रमांक 3, संभाग क्रमांक 2, संभाग क्रमांक 4 से होकर गुजरने वाला शक्तिनगर, 50 क्वार्टर , ईसाई मोहल्ला, फ्री चर्च, हैप्पी हेल्थ क्लब , प्रेम नगर पोस्ट ऑफिस से नागपुर मेन रोड होकर नरसिंह वार्ड से अंडर ब्रिज तक बहने वाले नाला के द्वारा लगभग 12 वर्षों से प्रेम नगर क्षेत्र में जल प्लावन होता था तथा आवागमन के रास्ते अवरुद्ध हो जाते थे, साथ ही घरों में भी नाले का गंदा पानी भर जाता था। इस वर्ष नगर निगम के स्वास्थ्य अमले के द्वारा के द्वारा नाले की संपूर्ण सफाई कराई गई साथ ही अवरुद्ध स्थलों को अतिक्रमण मुक्त करते हुए पानी की निकासी कई स्थानों से बनाई गई जिसके फलस्वरूप आज अत्यधिक तेज बारिश होने पर प्रेम नगर क्षेत्र में किसी के भी घरों में पानी नहीं भरा साथ ही आवागमन के रास्ते भी सुचारू रूप से निरीक्षण दौरान चालू पाए गए। विगत माह लगातार एक माह तक इस क्षेत्र में स्वास्थ्य अमले के द्वारा अपने संभागों में इस नाले की युद्ध स्तर पर साफ सफाई करवाई गई एवं मुख्य मार्गो के अवरोध स्थलों को अतिक्रमण मुक्त करते हुए नाले पर निकासी बनाई गई जिसके फलस्वरूप यह क्षेत्र जल प्लावन से मुक्त हो सका है।इसके लिए स्वास्थ्य अधिकारी, संभागीय अधिकारी, सहायक स्वास्थ्य अधिकारी और मुख्य स्वच्छता निरीक्षको की भूमिका सराहनीय रही है।