हिन्दू महासभा और बाजार युवा शक्ति ने किया बलात्कारी का पुतला दहन
सातना।हिंदू महासभा एवं सतना बाजार युवा शक्ति के तत्वाधान में संयुक्त रूप से बाजार के मध्य स्थित पन्नीलाल चौक में बलात्कारी व लव जिहादी का पुतला दहन किया गया बाजार युवा शक्ति के युवाओं ने कहा कि ऐसे लव जिहादियों के ऊपर फांसी की सजा हो वह भी कम है जिला प्रशासन से अपील की कि बलात्कारी के जितने भी अवैध जगह है उसको नसतेनाबूद कर देना चाहिए यदि ऐसा नहीं हुआ तो बाजार युवा शक्ति व हिंदू महासभा उग्र आंदोलन करेगा आज के पुतला दहन में मुख्य रूप से अतुल श्रीवास्तव ,सौभाग्य केशरी ,उमेश तिवारी छोटा , शिवेंद्र गुप्ता ,दीपक सिंह ,सचिन पांडेय एवं हिंदू महा सभा के प्रदेश प्रवक्ता दीपक तिवारी, अमन सिंह, दुर्गेश सोनी, आदर्श सेन, सुमित परौहा, विशाल वर्मा, नीलांबर प्रजापति, गौरव त्रिपाठी, गौरव अघिचनि, उत्कर्ष केसरी, राहुल शर्मा, रोहिणी यादव, हेमंत गुप्ता, नीरज साहू, गुड्डू गुप्ता, सौरभ सोनी,सूरज वर्मा, अमित वर्मा, निखिल बरखेरा, संतोष दहिया, बादल चतुर्वेदी, मोनू जायसवाल, पीतांबर प्रजापति, अमित सोनी,ईश्वर बाल्मिक, मोनू गुप्ता ,सुभम अग्रवाल सहित कई युवा उपस्थित रहे।