हुसैनिया स्कूल बोहरा बाग ट्रस्ट में भ्रष्टाचार का खुलासा।
ताज उस्मानी संग जनता ने उठाई निष्पक्ष जांच की मांग।
जबलपुर। व्यक्तिगत स्वार्थ से यदि सार्वजनिक पद पर बैठे व्यक्ति नहीं उबर पाते हैं, तो वे सार्वजनिक हितों की अनदेखी कर अपने व्यक्तिगत स्वार्थ की सिद्धि में लग जाते हैं और यहीं से पनपता है, भ्रष्टाचार का एक ऐसा अंतहीन सिलसिला। जो एक के बाद एक लोगों को अपनी गिरफ्त में ले जाता है, ताजा उदाहरण है, बहोरा बाग स्थित हुसैनिया गर्ल्स स्कूल का। जहां ताज उस्मानी के संग युवाओं ने हुसैनी स्कूल बहोरा बाग में ट्रस्ट कमेटी के पदाधिकारियों द्वारा बड़े घोटाले किए जाने का आरोप लगाया है। स्कूल के सामने प्रदर्शन किया गया और कार्यवाही की मांग की गई। हुसैनिया गर्ल्स कमेटी के खजांची अयाज बाबू साहब एमपीईबी वालों ने एक नोटिस कमेटी अध्यक्ष को जारी किया और उसमें उन्होंने गबन के आरोप लगाए। 2005 से 2019 तक ₹6700000 की राशि के गबन का आरोप लगाया गया। इस विषय में ताज उस्मानी संग इमरान खान और बड़ी संख्या में युवाओं ने मांग की है कि दोषियों के विरुद्ध कार्यवाही कर कमेटी से बाहर किया जाए। उन पर एफ आई आर दर्ज कराई जाए और साथ ही 6700000 रुपए की राशि वापस वसूली जाए। यदि ऐसा नहीं हुआ तो ना केवल कानूनी तौर पर शिकायत की जाएगी बल्कि आंदोलन भी किया जाएगा। इस अवसर पर मोनू सोहेल हसनी हुसैनी सोसाइटी प्रदेश अध्यक्ष, इमरान खान, फैजान कुरैशी, रियाज अहमद, समीर भाई, और तमाम युवा साथी मौजूद रहे।