क़ई दिनों से टेकनिशियन गायब, डालिसिस मरीज हो रहे परेशान
उमरिया। जिला अस्पताल स्थित डाइलिसिस सेंटर में पिछले क़ई दिनों से टेकनीशियन नही है,जिस वजह से किडनी ग्रसित मरीज अनायास काफी परेशान हो रहे है।बताया जाता है कि टेकनिशियन की उपलब्धता न होने की वजह से सम्बंधित मरीजों को डायलिसिस के लिए जबलपुर ले जाना पड़ रहा है। इन मरीजों में क़ई मरीज ज्यादा गम्भीर है,जिस वजह से उन मरीज़ों का सप्ताह में 2 बार डायलिसिस होनी है,टेकनिशियन न होने की वजह से ऐसे मरीजों को डायलिसिस बहुत महंगी पड़ रही है,वही ऐसे मरीजों को निरन्तर जबलपुर जाने से कोरोना महामारी का भी खतरा बना हुवा है।ऐसे संवेदनशील मामलों में मरीज़ परिजनों ने कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव से निवेदन किया है कि तत्काल टेकनिशियन की उपलब्धता सम्बन्धी निर्देश करें,एवम लापरवाह अमले पर कार्यवाही करें।