फ़सल के बीच लगे 50 गांजे के पेड़ जब्त अपराधी गिरफ्तार
नरसिंहपुर। जिले में अवैध मादक पदार्थ के व्यापार पर पूर्णतः प्रतिबंध लगाने हेतु पुलिस अधीक्षक श्री अजय सिंह के निर्देश पर कार्यवाही जारी। थाना तेन्दूखेडा पुलिस द्वारा लगभग 4 लाख मूल्य के अवैध गांजे के 50 पेड़ जप्त कर एक आरोपी को किया गया गिरफ्तार।
पुलिस अधीक्षक श्री अजय सिंह द्वारा जिले मे अवैध कारोबार की रोकथाम हेतु जिला अंर्तगत अभियान के तहत अवैध मादक पदार्थ के व्यापार करने वालो पर लगातार कार्यवाही की जा रही है। मुखबिर के माध्यम से सूचना प्राप्त हुयी कि एक व्यक्ति जिसका नाम रामसिंह पिता रामचरण यादव है जो ग्राम मर्रावन का रहने वाला है जो अपने घर के खेत में राहर एवं मक्का की फसल के बीच अवैध रूप से गांजे के पेड़ लगाया हुआ है। सूचना पर पुलिस अधीक्षक श्री अजय सिंह द्वारा थाना प्रभारी तेन्दूखेडा को उक्त आरोपी को गिरफ्तार करने हेतु निर्देशित करते हुये थाना तेन्दूखेडा से उनि मनीष मरावी, प्रधान आरक्षक दिनेश, आरक्षक नारायण, आरक्षक कर्मवीर, आरक्षक बाहादुर एवं महिला आरक्षक शोभा की टीम गठित कर कार्यवाही हेतु निर्देश दिये गये गठित टीम द्वारा मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर बताए गए स्थान की घेराबंदी की जाकर आरोपी रामसिंह यादव को गिरफ्तार कर उसके खेत में लगे हुये गांजे की तलाश की गयी तलाशी के दौरान आरोपी की निशानदेही पर खेत में राहर एवं मक्के की फसल के बीच के बीच में अवैध गांजे के कुल 50 पेड़ लगे पाये गये जिन्हे पुलिस द्वारा जप्त करने के उपरान्त उनका वजन कराया गया जो 70 किलोग्राम निकला जप्त किये गये अवैध गांजे के पेड़ो का बाजर मूल्य लगभग 4 लाख रूपये है। आरोपी रामसिंह यादव द्वारा अवैध रूप से खेत में गांजे की खेती करने पर उसके विरूद्ध थाना तेन्दूखेडा में अपराध क्रमांक 293/2020 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट कायम किया गया है। पुलिस अधीक्षक श्री अजय सिंह द्वारा प्रकरण में अवैध गांजे पेड़ जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार करने में मुख्य भूमिका निभानें वाले अधिकारी एवं कर्मचारियों को नगद पुरस्कार से पुरस्कृत करने की घोषणा की है।