10000 का इनामी बदमाश पकड़ाए।
आरोपियों से लूट का माल बरामद।
जबलपुर। जरायम पेशा लोगों में इंसानियत नहीं होती। तभी तो एक वृद्धा के घर की बाउंड्री वाल कूदकर उसका मोबाइल गहने जेवर सभी उतार कर ले गए लुटेरों में कोई झिझक या लाज शर्म नहीं दिखी।
जावेद खान पिता नासिर खान, उम्र 30 वर्ष निवासी रामपुर छापर,अलीम उर्फ सोनू पिता इब्राहिम खान उम्र 35 साल निवासी मोतीनाला हनुमानताल,मो0 इरफान पिता महमूद उम्र 21 साल निवासी मोतीनाला हनुमानताल,
साबिर उस्मानी पिता हनीफ उस्मानी उम्र 30 साल निवासी मोतीनाला हनुमानताल,
थाना मदनमहल में दिनांक 1-9-2020 की शाम लगभग 5 बजे आकाश सावलानी उर्फ अंशु उम्र 28 वर्ष निवासी राइट टाउन मानकुवर बाई काॅलेज के पास मदनमहल ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह पैकिंग बैग्स का निर्माण एवं विक्रय करता है दिनंाक 31-8-2020 की रात्रि में हमेशा की तरह सपरिवार हम लोग अपने अपने कमरे में रात्रि लगभग 11-30 बजे सो गये थे आज सुवह लगभग 5-45 बजे दादी श्रीमती नेमन देवी उम्र लगभग 90 वर्ष के चिल्लाने की आवाज सुनकर वह एवं उसके माता पिता दौड़कर कमरे में गये तो देखा दादी काफी घबराई हुयी थीं जो बतायीं कि कुछ देर पहले एक अज्ञात व्यक्ति काली शर्ट फुलपेंट एवं मास्क पहने कमरे के अंदर आकर उसका मुंह दबाकर धक्का मुक्की कर हाथ में पहना हुआ लगभग 15 वर्ष पुराने सोने के 02 कंगन जबरन उतारकर तथा सिरहाने रखा कीपेड जिओ कम्पनी का पुराना मोबाइल ले गया है । हम लोगों ने घर में चैक किया तो हाॅल की खिड़की की 02 ग्रिल टूट कर बाहर पड़ी थी वहीं एक हेक्सा ब्लेड का टूटा टुकड़ा पड़ा था किचिन में रखी हुयी नीली रंग की प्लास्टिक की पानी की बाटल बाउण्ड्री वाल के पास पड़ी थी वहीं एक कार का व्हील पाना भी पड़ा था । घर में लगे सीसीटीव्ही कैमरे का फुटेज चैक करने पर लगभग 3-45 से 4 बजे के बीच मकान के वायें हिस्से की बाउण्ड्री वाल फांदकर एक लम्बा व्यक्ति सफेेद शर्ट कपड़ा हाथ में दस्ताना पहने चेहरा ढके तथा दूसरा व्यक्ति काला शर्ट पहने सामने की बाउण्ड्री वाल फांदकर अंदर आता दिख रहा है, लगभग 5-30 बजे दोनों अज्ञात लुटेरे दीवार फांद कर भाग गये है। 2 कंगन वजनी 15-15 ग्राम के होगें। रिपोर्ट पर धारा 394, 450 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
पुलिस अधीक्षक जबलपुर सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.) द्वारा घटित हुई घटना को गम्भीरता से लेते हुये आरोपियों की शीध्र पतासाजी करते हुये गिरफ्तार किये जाने हेतु आदेशित किया गया तथा अज्ञात आरोपी की पतारसी की जाकर आरोपी को गिरफ्तार करने वाले या गिरफ्तारी हेतु सूचना देने वाले या गिरफ्तारी में सहयोग प्रदान करने वाले को 10,000/- (दस हजार रूपये) के नगद पुरूस्कार से पुरूस्कृत करने की घोषणा भी की गयी ।
आदेश के परिपालन में अति. पुलिस अधीक्षक शहर अमित कुमार (भा.पु.से.) एवं अति. पुलिस अधीक्षक अपराध गोपाल प्रसाद खाण्डेल तथा नगर पुलिस अधीक्षक कोतवाली दीपक मिश्रा के मार्ग दर्शन में थाना प्रभारी मदनमहल श्री नीरज वर्मा के नेतृत्व में थाना स्टाफ एवं क्राईम ब्रांच की टीम गठित कर लगायी गयी।
टीम के द्वारा घटना स्थल के आसपास पतासाजी करते हुये संदिग्धों से पूछताछ की गयी एवं सी.सी. टी.व्ही. फुटेज खंगाले गये, मिले सी.सी.टी.व्ही फुटेज एवं तकनीकी आधार पर 1. जावेद खान पिता नासिर खान उम्र 30 वर्ष निवासी रामपुरछापर 2. अलीम उर्फ सोनू पिता इब्राहिम खान उम्र 35 साल निवासी मोतीनाला हनुमानताल 3. मो0 इरफान पिता महमूद उम्र 21 साल निवासी मोतीनाला हनुमानताल 4. साबिर उस्मानी पिता हनीफ उस्मानी उम्र 30 साल निवासी मोतीनाला हनुमानताल को पकडा गया एवं सघन पूछताछ की गई तो चारों ने मिलकर वारदात को अंजाम देना स्वीकार किया । पूछताछ पर पाया गया कि जावेद ग्रिल तोड कर नेमन देवी के घर के अंदर घुसा था जबकि अलीम लोडेड देशी पिस्टल के साथ नेमन देवी के घर की बाउण्ड्री वाल के अंदर ही सीसीटीव्ही की रेंज से स्वयं को दूर रखते हुये जावेद को कवर दे रहा था तथा परिस्थिति अनुरूप गोली चला देने तक के लिये तैयार था, वहीं साबिर उस्मानी नचिकेता स्कूल के पास से कवर दे रहा था, जबकि इरफान नाले के पास लिंक रोड पर स्कूटर लेकर तैयार खडा था। घटना को अंजाम देने के बाद अलीम, साबिर उस्मानी तथा इरफान स्कूटर से अंडर ब्रीज होते हुये भाग गये थे जबकि जावेद फरयादी के घर से ही एक जोडी चप्पल पहनकर पैदल मानस भवन, तीन पत्ति , करमचंद चैक, मछली मार्केट होता हुआ मोतीनाला , छोटी मदार टेकरी की तरफ भाग गया था। आरोपियों की निशादेही पर छीने हुये सोने के दोनों कंगन, मोबाईल एवं घटना में प्रयुक्त स्कूटर क्र एमपी 20 के 2512 तथा एक देशी पिस्टल, 3 जिंदा कारतुस जप्त करते हुये प्रकरण में धारा 109, 114,120बी एवं 25,27 आम्र्स एक्ट का इजाफा किया जाकर चारों आरोपियों को प्रकरण में विधिवत गिरफ्तार किया गया है।
पतासाजी कर लूट कर खुलासा करने में थाना प्रभारी मदनमहल श्री नीजर वर्मा एवं क्राईम ब्रांच के सउनि रामसनेह शर्मा , प्र0आर0 मृदुलेश शर्मा, धनंजय सिंह , विजय शुक्ला, आरक्षक बीरबल , मोहित, अजित , अनिल , राजेश केवट, मानस उपाध्याय, अजय जैन, बृजेन्द्र सिंह कसाना, दीपक तिवारी, बलजीत की सराहनीय भूमिका रही।