15 अगस्त को शुष्क दिवस घोषित
दमोह । देशी, विदेशी मदिरा फुटकर दुकानों की निष्पादन व्यवस्था वर्ष 2020-21 की कंडिका क्रमांक 46 अनुसार 15 अगस्त 2020 (स्वतंत्रता दिवस) को राज्य शासन द्वारा शुष्क दिवस घोषित किया गया है। कलेक्टर तरूण राठी ने निर्देशित किया है कि दमोह जिले के देशी मदिरा के सभी फुटकर विक्रय केन्द्र यथा सीएस-2 क तथा विदेशी मदिरा के सभी फुटकर विक्रय केन्द्र तथा लायसेंस एफएल-3 एवं भांग दुकान दमोह तथा थोक विक्रय केन्द्र देशी मदिरा मद्य भण्डारागार हटा 15 अगस्त 2020 को सम्पूण दिवस के लिये शुष्क दिवस घोषित किये गये है, तथा मदिरा का क्रय-विक्रय पूर्णत: प्रतिबंधित किया गया है। उन्होंने निर्देशित किया है कि आदेश का कड़ाई से पालन किया जाये।