18 आये पॉजिटिव 723 हुई कुल संख्या,258 है एक्टिव केस
जबलपुर। प्राप्त रिपोर्ट में 24 घंटे में 18 रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इनकी केस हिस्ट्री अभी प्रतीक्षित है। वहीं जिले में शाम 6 बजे तक कुल संक्रमितों की संख्या 723 हो गई है। 17 मौतों के बाद अब 258 केस एक्टिव बचे है। 21 काँटेन्मेंट क्षेत्र बनाये गए। जबकि आज 10 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी मिल गई है।अभी 448 लोग कोरोना से ठीक होकर अस्पताल से छुट्टी प्राप्त कर चुके है। पिछले 24 घंटे में 416 सैंपल भेजे गए है।