187000 रुपये की चोरी करने वाला हुआ गिरफ्तार
रीवा। उपरोक्त व्यक्तियों से पूछताछ की गई तो उपरोक्त व्यक्तियो ने 02/08/2020 को राकेश सिंह गहरवार निवासी द्वारिका नगर के घर में घुसकर अलमारी का लॉक तोड़कर 187000 रुपये की चोरी करना स्वीकार किया इन दोनों के पास से कुछ नकदी बरामद हुई हैं बाकी की नकदी आरोपी अजय पाण्डेय पिता बिहारीलाल पाण्डेय निवासी द्वारिका नगर थाना समान जिला रीवा के पास होना बताया उक्त आरोपी की कई बार तलाश की गई लेकिन मिला नही फरार हैं। इस घटना पर अमहिया रीवा में 04/08/20 अपराध क्र0 228/20 धारा 457,380 ताहि0 का अपराध पंजीबद्ध हैं। आरोपी को गिरफ्तार कर पेश न्यायालय किया गया। नकदी एवम घटना में प्रयुक्त औज़ार एक गैती बरामद की गई हैं।
मुख्य भमिकाः- थाना प्रभारी शिवा अग्रवाल ,PSI ऋषभ सिंह ,SI भावना सिंह, PSI किरण काम्बले,आर0 577 पीयूष मिश्रा आर 1035 तेजप्रकाश सिंह, ,आर0 873 मकरध्वज तिवारी,आर0 721 रामदास प्रजापति एवं साइबर सेल की मुख्य भूमिका रही।