20 और 21 जून को नर्मदा नदी के सभी घाटों पर स्नान करने व दर्शन के लिए एकत्रित होना रहेगा प्रतिबन्ध
जबलपुर। जिला दण्डाधिकारी एवं कलेक्टर भरत यादव ने कोरोना वायरस के संक्रमण से लोगों के स्वास्थ की सुरक्षा के मद्देनजर हलहारिणी अमावस्या एवं सूर्य ग्रहण पर शनिवार 20 और रविवार 21 जून को नर्मदा नदी के सभी घाटों पर स्नान करने एवं लोगों के एकत्रित होने प्रतिबन्ध लगा दिया है । मध्यप्रदेश पब्लिक हेल्थ एक्ट 1949 के तहत इस बारे में जारी आदेश में श्री यादव ने ग्वारीघाट स्थित शनि मंदिर में प्रवेश पर भी पूरी तरह रोक लगा दी है । आदेश में कहा गया है कि प्रतिबन्धों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध आपदा प्रबंधन अधिनियम एवं भारतीय दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 188 के तहत कार्यवाही की जायेगी ।