कोरोना पॉजिटिव की संख्या हुई 194, एक डिस्चार्ज
जबलपुर। मेडिकल कॉलेज की वायरोलॉजी लेब से आज गुरुवार की देर शाम मिली 77 सेम्पल की रिपोर्ट्स में घसिया कॉलोनी ठक्कर ग्राम निवासी 30 बर्ष के एक व्यक्ति को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है । इसे मिलाकर जबलपुर में कोरोना संक्रमितों की संख्या अब 194 हो गई है ।
कोरोना से स्वस्थ होने पर सुखसागर कोविड केयर सेंटर से नई गाइड लाइन के मुताबिक एक व्यक्ति मोहम्मद सलीम को डिस्चार्ज कर दिया गया है । उन्हें घर मे सुविधा उपलब्ध न होने के कारण अगले सात दिनों के लिये सुखसागर स्थित कोरेन्टीन सेंटर में रखा जायेगा । इन्हें मिलाकर जबलपुर में अब कोरोना से स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या 115 हो गई है ।