31 मार्च तक पूरा करें राजस्व लक्ष्य एवं कार्य : डॉ. जटिया
मण्डला। कलेक्टर डॉ. जगदीश चन्द्र जटिया ने योजना भवन में राजस्व अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली। बैठक में अपर कलेक्टर मीना मसराम सहित सभी अनुभागों के अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, तहसीलदार, नायब तहसीलदार तथा संबंधित उपस्थित रहे। बैठक में कलेक्टर ने कहा कि राजस्व अधिकारी शासन से प्राप्त विभिन्न लक्ष्यों को 31 मार्च तक अनिवार्य रूप से पूरा करें। उन्होंने राजस्व विभाग के अन्य प्रक्रियाओं नामांकन, सीमांकन, सीएम हेल्पलाईन, सीएम मॉनिट, प्राकृतिक प्रकोप, राहत राशि आदि पर विस्तार से चर्चा करते हुए आंकड़ेवार समीक्षा की। उन्होंने कहा कि राजस्व प्रकरणों के निराकरण का प्रतिशत संभाग के प्रतिशत से अधिक होना चाहिए। उन्होंने सभी अधिकारियों को राजस्व निराकरण प्रतिशत का लक्ष्य देते हुए अपने प्रदर्शन में सुधार करने के निर्देश दिए।
डॉ. जटिया ने आरसीएमएस पोर्टल की समीक्षा करते हुए लंबित प्रकरणों पर अधिकारियों से सवाल किए। उन्होंने कहा कि राजस्व वसूली और शेष लक्ष्यों को शीघ्र प्राप्त किया जाये। कलेक्टर ने लंबित प्रकरणों की समीक्षा करते हुए उन्हें फोर्सक्लोस करने के कारण जानें। उन्होंने प्राकृतिक प्रकोप के प्रकरणों की समीक्षा करते हुए नियमानुसार राहत राशि यथाशीघ्र प्रदान करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि पात्र व्यक्तियों को राहत प्रदान कर प्रतिवेदन भी प्रस्तुत करें। कलेक्टर ने तहसीलवार एवं अनुविभागवार राजस्व प्रकरणों की आंकड़ेवार समीक्षा की। उन्होंने डिस्पोजल रेट को बढ़ाने के निर्देश दिये। उन्होंने जाति प्रमाण पत्र, वसूली, खनिज माफिया पर कार्यवाही, परिवहन की जांच तथा अन्य बिन्दुओं पर सवाल किए। डॉ. जटिया ने सभी एसडीएम को मानवाधिकार आयोग की आवश्यक जांच में अविलम्ब रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिये। उन्होंने तहसीलवार आरआरसी की जानकारी पर चर्चा करते हुए बैंक वसूली पर फोकस करने की बात कही।