40 उपनिरीक्षकों बने थाना प्रभारी
नौ महिलाओं सहित सभी एसआई के कंधे पर एसपी ने लगाया तीसरा सितारा, कहा नई चुनौतियों का निर्वहन ईमानदारी करेंगे, तो कहीं नहीं आएगी मुश्किल
अधिकतर का दूसरे जिलों में हुआ ट्रांसफर, कई एसटीएफ, डीएसबी, सीआईडी में गए
एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा ने एसआई से टीआई के पदनाम पर प्रमोशन पाने वाले सभी कर्मियों को बधाई दी। कहा कि पदोन्नति के साथ जिम्मेदारियों का नया अहसास भी जुड़ जाता है। अब आपकी जवाबदारी और बढ़ जाएगी। आगे कई लोग थाना संभालेंगे। एेसे में अपनी सजगता, मानवीयता और संवेदनशीलता के साथ सूझबूझ से हर कदम उठाएं। ईमानदारी से अपनी ड्यूटी निभाएंगे, तो कभी कोई परेशानी नहीं आने वाली। इस मौके पर एएसपी शिवेश सिंह बघेल, एएसपी संजय अग्रवाल, एएसपी गोपाल खांडेल, आरआई सौरव तिवारी मौजूद रहे।