48 क्वारेंटाइन सेंटरों में से 4804 व्यक्ति हुये क्वारेंटाइन
नरसिंहपुर। जिले में बनाये गये 48 संस्थागत क्वारेंटाइन सेंटरों में दो सितम्बर तक 4 हजार 804 व्यक्तियों को क्वारेंटाइन किया गया, इनमें से 4 हजार 777 व्यक्तियों को क्वारेंटाइन सेंटरों से डिस्चार्ज किया जा चुका है। इसी तरह दो सितम्बर तक एमएमयू टीम द्वारा 17 हजार 283 व्यक्तियों को होम क्वारेंटाइन किया गया। इन व्यक्तियों का एएनएम, आशा कार्यकर्ता और एमएमयू टीम द्वारा फालोअप किया जा रहा है।