48 घण्टो बाद निकाला शव
घर मे अकेली रह रही महिला का निधन
हटा । नगर हटा के बालाजी वार्ड में एक मकान में महिला का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। नगर के बालाजी मंदिर के पास स्व.पुरषोत्तम सोनी उर्फ गुड्डा सोनी की 50 वर्षीय पत्नी आशा सोनी घर मे अकेली रहती थी।जब 2 दिन से घर मे महिला की गतिविधि नही दिखी और मुहल्ले वालों ने खुली खिड़की से भीतर देखा। मामला संदिग्ध दिखा तो मुहल्ला वालो ने डायल 100 को सूचित किया कि मकान में अंदर से बंद है और लाइट भी जल रही है लेकिन आवाज लगाने पर भी कोई जबाब नही आ रहा है। इसी बीच महिला के मायके पक्ष से भी सूचना पाकर रिश्तेदार हटा पहुंच गए। सूचना पर मंगलवार रात 10 बजे डायल 100 बालाजी वार्ड पहुंची और इसमे नियुक्त पुलिस आरक्षक ने कुछ युवकों की मदद से मुख्य द्वार खोला और भीतर जाकर देखा तो भूतल के पिछले हिस्से में महिला मृत पड़ी थी और शव में बदबू आने लगी। रात ज्यादा होने से मकान सील कर दिया और बुधवार को सुबह पंचनामा कर शव से आ रही तेज दुर्गंध के कारण नगर पालिका की ट्रॉली में रखकर अस्पताल के शव बिच्छेद घर ले जाया गया। जहां पोस्टमार्टम कर गौरीशंकर वार्ड स्थित मुक्ति धाम में अंतिम संस्कार कर दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतिका के पति परसोत्तम का निधन कुछ वर्षों पूर्व हो गया था। इनकी कोई संतान न होने के कारण मृतिका घर मे अकेली रहती थी। मामले को लेकर एसआई आरपी चौधरी ने बताया कि बहरहाल यह सामने आया है कि महिला हरछठ की पूजा अर्चना कर घर चली गई थी। इसके बाद से वह किसी को नही दिखी थी तो लोगो ने महिला के बन्द दरवाजों को खुलवाने का प्रयास किया। जहा उसका शव मिला। मामले में मर्ग कायम कर घटना क्रम को जांच में लिया गया है और शव को पीएम उपरांत परिजनों को सौंप दिया गया है।