5 साल से फरार इनामी गिरफ्तार
कुम्हारी पुलिस की कार्यवाही
हटा । जिला पुलिस अधीक्षक हेमंत सिंह चौहान के निर्देशन में पुलिस द्वारा लगातार फरार आरोपियों को दबोचने की कार्यवाही की अंजाम दिया जा रहा है। इसी क्रम में कुम्हारी थाना पुलिस की बड़ी कार्यवाही करते हुए 7500 के इनामी आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। बताया जा रहा है कि फरार इनामी हत्या के मामले में पिछले 5 साल से चल रहा था फ़रार चल था। जिसे मुखबिर की सूचना पर हथियार लिए बस स्टैंड के पास से घेराबंदी कर पकड़ लिया गया। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी श्याम बेन के नेतृत्व में हमराह स्टाफ की भूमिका अहम रही।