62 रिपोर्ट में से एक पॉजिटिव,चार मरीज डिस्चार्ज
जबलपुर। जबलपुर में आईसीएमआर लैब से आज मंगलवार की रात 32 सेम्पल की मिली जाँच रिपोर्ट्स में कोरोना पॉजिटिव का एक प्रकरण सामने आया है । पॉजिटिव पाया गया व्यक्ति मिलौनीगंज क्षेत्र का 20 बर्षीय युवा है । आईसीएमआर लैब के अलावा आज मंगलवार की रात मेडिकल कॉलेज की वायरोलॉजी लैब से भी 30 सेम्पल की रिपोर्ट्स प्राप्त हुई है । मेडिकल कॉलेज की वायरोलॉजी लैब से मिली सभी तीस सेम्पल की परीक्षण रिपोर्ट निगेटिव हैं ।
सरकारी कुआँ कन्टेनमेंन्ट जोन से मुक्त
जबलपुर में पिछले 21 दिनों से कोरोना वायरस के संक्रमण का कोई नया मामला नहीं आने की वजह से सरकारी कुआँ, घमापुर क्षेत्र को कण्टनमेन्ट जोन से मुक्त कर दिया गया है । इस बारे में आज जिला दण्डाधिकारी एवं कलेक्टर भरत यादव ने आदेश जारी कर दिया है । सरकारी कुआँ (घमापुर) से कंटेन्मेंट जोन हटा लिये जाने के बाद अब जबलपुर जिले में 12 कंटेन्मेंट क्षेत्र रह गये हैं ।
जबलपुर में कोरोना से स्वस्थ होने पर आज मंगलवार की दोपहर मेडिकल कॉलेज के सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल से चार लोगों को डिस्चार्ज कर दिया गया है । कोरोना से स्वस्थ होकर घर जाने वालों इन व्यक्तियों में पीटर उम्र 23 बर्ष, केशव उम्र 29 बर्ष, अच्छइया कोरी उम्र 34 बर्ष एवं राजू 23 बर्ष शामिल है ।
सुखसागर कोविड केयर सेंटर से भी नई गाईडलाइन के मुताबिक आइसोलेशन के दस दिन पूरे होने और कोई भी लक्षण नहीं दिखाई देने पर आज मंगलवार को दो व्यक्तियों को छुट्टी कर दी गई है । इनमें दिग्पाल कोरी उम्र 27 बर्ष एवं पी जेकब उम्र 24 बर्ष शामिल है । नई गाइड लाइन के मुताबिक दोनों को घर में सुविधा उपलब्ध नहीं होने के कारण अगले सात दिनों के लिये सुखसागर क्वारेन्टीन सेंटर में तंखा जायेगा ।
जबलपुर की अब तक की स्थिति :-