Publisher Theme
I’m a gamer, always have been.

गांव-गांव जाकर समाजसेवी कर रहे हैं मदद

0 53

अधिकारियों की बैठक लेकर राहत शिविर का लिया जायजा, जाना कुशल क्षेम

बालाघाट। आज पूरे विश्व में कोहराम मचा रहे कोराना वायरस से लड़ने का एकमेव तरीका है अनुपालन, सहयोग, सतर्कता, सावधानी और बचाव। इसी मुहिम को लेकर परसवाड़ा विधायक रामकिशोर कावरे इन दिनों क्षेत्र में गांव-गांव जाकर लोगों की मदद करते हुए जागरूक कर रहे हैं। साथ ही मास्क इत्यादि प्रतिरोधी साधनों को अपने स्तर पर बंटवारे में लगे हुए हैं। वहीं विधायक कावरे जरूरतमंदों को सरकारी केंद्रों से जारी होने वाली रसद समेत उपयोगी सामानों पर शक्ति से निगरानी बरत रहे हैं। ताकि विपदा के दौर में लोगों को किसी भी प्रकार की कोई परेशानियों का सामना ना करना पड़े। इसी क्रम में अपने परिवार के दूसरे दिन कल विधायक कावरे ने जनपद पंचायत बालाघाट में मुख्य कार्यपालन अधिकारी, तहसीलदार, चिकित्सक और समन्वय अधिकारियों व अन्य कर्मचारियों के साथ बैठक कर कोरोना महामारी से बचाव के लिए किए जा रहे उपाय, कार्य और सहयोगों पर चर्चा की। उन्होंने ग्रामीण क्षेत्रों में भी पर्याप्त कीटनाशक छिड़काव और बचाव के समस्त साधन मुहैया करवाने की बात कही।

बेवजह घर से बाहर ना निकले

बाद श्री कावरे क्षेत्र के सीमावर्ती ग्राम रजेगांव गए वहां लगे राहत शिविर का जायजा लिया। पश्चात हट्टा जाकर आमजन से दूरी बनाकर उनका कुशलक्षेम जानकर मिलने वाली सहायता और दिक्कतों की जानकारी ली। दौरान श्री कावरे ने महामारी के प्रकोप से बचने के लिए सरकार और स्वास्थ्य विभाग द्वारा बताए जा रहे उपायों का निष्ठा पूर्वक पालन करने की अपील ग्रामीण जनों से की। अंत में श्री कावरे ने कहा कि चाहे कुछ भी हो जाए गर जरूरी ना हो तो कतई भी घर से बाहर ना निकले। समय-समय पर स्वछता पूर्वक हाथ और शरीर को साफ रखें। अभिवादन हाथ मिला कर नहीं अपितु नमस्कार करते हुए करें। खासतौर पर इस संकट के समय अपने प्राण प्राण से जुटे हुए सभी मददगारों को बेवजह परेशान ना करें अपितु यथासंभव सहयोग देवें। आखिरकार हम सुरक्षा में रहकर अपने आपको, समाज और देश को सुरक्षित रख सकते हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.