Publisher Theme
I’m a gamer, always have been.

बजरंग क्रिकेट कप, विजेता बना पड़वार

0 8

जबलपुर दर्पण। वटे्श्वर धाम पिपरिया पड़वार में 26 जनवरी से प्रारंभ की गई प्रतियोगिता का फाइनल मैच पड़वार ओर घाना के मध्य खेला गया घाना ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का निर्णय लिया और आमंत्रित किया और पड़वार टीम को बल्लेबाजी के लिए पड़वार टीम ने निर्धारित 12 ओवरों में 109 का टारगेट सेट किया जिसमें पड़वार की और से सलामी बल्लेबाजी करने उतरे शेट्टी श्रीपाल और निक्की बर्मन दोनों ने अच्छी शुरुआत की और घाना की आक्रमक गेंदबाजी को फीका साबित कर दिया पड़वार की ओर से निक्की ने 14 गेंदों में 28 रन की पारी खेली और शेट्टी ने 22 रन बनाए राहुल ने भी 28 रन की शानदार पारी खेली की बदौलत अच्छा टारगेट सेट किया घाना के गेंदबाज संदीप, राहुल, ने अच्छी गेंदबाजी की हेरेन्द्र,वन्टू थोड़े मेहगे सावित हुए वही जवाब में घाना की शुरुआत जरूर अच्छी रही मगर कर्नल और विशाल ने अच्छा प्रदर्शन दिखाया पड़वार के स्विंग के बादशाह रज्जा ने घाना की लय बिगाड़ दी और तेज गेंदबाज मुकुल गर्ग ने निर्णायक ओवर में अहम विकेट निकाल अंतिम 12 गेंदों में 23 की जरूरत थी पड़वार के कप्तान ने गेंदबाजी बरेला एक्सप्रेस निक्की बर्मन के हाथ समाधि निक्की बर्मन ने पहली गेंद में 6 रन खाए इसके बाद जोरदार वापसी करते हुए गाना के खिलाड़ियों की लाइव नदी और अंतिम ओवर के लिए 15 रन छोड़ें जवाब में राहुल की अच्छी गेंदबाजी के कारण मुकाबले को 7 रनों पड़वार की झोली में डाल दिया अंत में पुरस्कार वितरण आयोजक राजा चौबे की मां और मुख्य अतिथि ओशन फैशन ऑनलाइन अनु दुबे योग गुरु शिवराम राहुल साहू ,पंकज,वंश,हर्ष सोनी पप्पू उपाध्याय,पड़वार कोच विकास द्विवेदी,रेवा चौबे, बिज्जू ज्योत्कि,प्रदीप मिश्रा, गोविंद ज्योत्की,विनोद विश्वकर्मा,मंजू नामदेव, अरूनभ,अभीनव नैनी द्विवेदी, अनुराग द्विवेदी,सनी यादव,शिव यादव,सपन द्विवेदी, ब्रजेश उपाध्याय,विकास उपाध्याय, राहुल द्विवेदी, यशवंत ठाकुर,अन्नू सोनी,अंश,मयंक,सोनू साहू,मोली,नीरज,विदित,राज,अनुज,विवेक,अंशु,अतुल, अंशुल, आदि समस्त ग्रामवासी क्षेत्रवासी आयोजक समिति एवं प्रतियोगिता में सम्मिलित सभी टीमों को एवं विजेता और उपविजेता टीम को श्री राम मेडिकल स्टोर एंड स्पोर्ट्स संचालक योग गुरु शिवराम राहुल साहू जिला मीडिया प्रभारी ने शुभकामनाएं दी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.