Publisher Theme
I’m a gamer, always have been.

विद्यार्थी है देश का भविष्य माने

0 5

सरस्वती शिशु मंदिर में शिशु उत्सव मेला का आयोजन

जबलपुर दर्पण सिहोरा कूम्ही सतधारा। तहसील के सरस्वती शिशु मंदिर ममझगवाँ में शिशु उत्सव मेला का आयोजन किया गया। बच्चे देश का भविष्य माने जाते हैं। छोटे-छोटे गांव व शहर के विद्यालयों में नीति शिक्षा, साहित्य शिक्षक, सांस्कृतिक शिक्षा, खेल शिक्षा, आचार विचार, गृहस्थ दैनिक शैली, अनुशासन शैली, आदि शिक्षा से निपुण होकर विद्यार्थी एक सफल शासक व प्रशासन बनकर देश का भक्ति करते है। ऐसी कुछ शिक्षा प्राप्त लेते हुए सरस्वती शिशु मंदिर मझगवाॅ में विद्यार्थियों के द्वारा शिशु उत्सव मेला मै प्रदर्शन करते देखा गया। विद्यार्थियों के द्वारा लोगों को आमंत्रित करते हुए मां सरस्वती की पूजा, हवन, व वंदना कर विभिन्न प्रकार के पकवानों के स्टाल लगाकर धार्मिक शैली, व्यापारिक शैली, साहित्य शैली, संस्कार शैली, आर्थिक शैली,की शिक्षा प्रदर्शन करते विद्यार्थीयों को शिशु उत्सव मेला में देखने मिला। शिशु उत्सव कार्यक्रम में संयोजक शांति भूषण गुप्ता, मंडल अध्यक्ष पवन गुप्ता, अरविंद द्विवेदी, नवल सरावगी, रूपेश पाठक, डॉक्टर दीपक खरे, दिनेश पांडे, राधाकृष्णन, आदि कार्यक्रम में उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.