Publisher Theme
I’m a gamer, always have been.

शहीद दिवस पर अमर शहीदों को किया गया श्रृद्धा सुमन अर्पित

0 45

डिंडोरी, जबलपुर दर्पण ब्यूरो। जिला कांग्रेस कमेटी डिंडोरी के सहायता केंद्र में अमर शहीद दिवस को भगत सिंह, सुखदेव, राजगुरु को श्रृद्धांजलि देते हुए श्रद्धा सुमन अर्पित किए गया है। कार्यक्रम की शुरुआत अमर शहीद भगत सिंह, राजगुरु, सुखदेव एवं हेमू कलानी के तैल चित्र पर जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष वीरेंद्र बिहारी शुक्ला, वरिष्ठ कांग्रेसी नित्यानंद कटारे, जिला उपाध्यक्ष आलोक शर्मा, जिला युवा कांग्रेस अध्यक्ष शिवराज सिंह ठाकुर, पार्षद ज्योतिरादित्य भलावी सहित अन्य लोगों ने सूत की माला पहनाकर श्रृद्धा अर्पित कर श्री चरणों को नमन किया। श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष वीरेंद्र बिहारी शुक्ला ने कहां की मध्य प्रदेश की भाजपा शिवराज सरकार युवा नीति नहीं बना रही।बेरोजगारों को शिवराज सरकार लूट रही है, व्यापम परीक्षा फीस से सौ करोड़ रूपये वसूली की गई। मध्यप्रदेश के गौरवमयी प्रजातंत्रीय इतिहास पर खरीद फरोख्त की बदनुमा दाग साबित होती, भाजपा सरकार की युवाओं को लेकर नीति और नीयत का मूल्यांकन किया जाना बेहद जरूरी है। मप्र भाजपा सरकार ने सत्ता में आते ही प्रदेश के करोड़ों युवा के भविष्य की बोली लगाकर विश्व के सबसे व्यापक और वीभत्स व्यवसायिक परीक्षा मंडल के घोटाले को आकार दिया, इस घोटाले का पहला बड़ा अपराध पीएमटी फर्जीवाड़े से साबित होता है। पुलिस कांस्टेबल, खाद्य निरीक्षण चयन टेस्ट, सूबेदार उपनिरीक्षक व प्लाटून कमांडर , मिल्क फेडरेशन जैसी अनेक भर्ती परीक्षा में घोटाला किया गया। यह घोटाला इतना बड़ा है कि स्वयं सीबीआई ने इस घोटाले की व्यापकता को देखते हुए सर्वोच्च अदालत में इसकी जांच में अपनी असमर्थता व्यक्त की गई। कांग्रेस कमेटी डिंडोरी के सहायता केंद्र में आयोजित कार्यक्रम में आभार प्रदर्शन के दौरान अमर शहीदों की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए देश की आजादी में उनके योगदान को विस्तार से बताया गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.