Publisher Theme
I’m a gamer, always have been.

निशांत शर्मा पर एससी, एसटी एक्ट का मुकदमा वापस लेने हेतु कांग्रेसियों ने किया एसपी कार्यालय का घेराव

0 5

जबलपुर दर्पण। छावनी नागरिक संघ संदर बाजार जबलपुर के समस्त पदाधिकारियों ने सूचना दी कि कुछ दिन पूर्व में सदर के निशांत र्श्मा द्वारा एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की गई थी जोकि 24 हजार मतदाताओं की बात रखी गई थी प्रेस कॉन्फ्रेंस खत्म होने के बाद धर्म सेना के प्रदेश अध्यक्ष योगेश अग्रवाल ने निशांत शर्मा को फोन करके अपने कार्यालय बुलवाया और वहांपर बीजेपी कार्यकर्ता भी उपस्थित थे फिर उसके बाद बीजेपी कार्यकर्ताओं ने निशांत शर्मा से बात करके उसके ऊपर जानलेवा हमला किया कि उसके बाद क्षेत्र विधायक के इशारे पर पूर्व पार्षद सुंदर अग्रवाल संजय जैन और आशीष राव ने कहा कि तूने प्रेस कॉन्फ्रेंस क्यों करी है तू क्यों हमारे कैट विधायक को ऐसा बोल रहा है और उसको माँ बहन की गाली देने के बाद उसके साथ मारपीट की गई । निशांत शर्मा के ऊपर केंट विधायक के इशारों पर पूर्व पार्षद सुंदर अग्रवाल संजय जैन मंडल अध्यक्ष आशीष राव एवं अन्य लोग ने मिलकर जमकर मारपीट की धर्म सेना के प्रदेश अध्यक्ष योगेश अग्रवाल के द्वारा उनको बुलवाया गया उनके साथ मारपीट की गई । जो कि साफ साफ वीडियो में दिखाई दे रहा है कि निशांत शर्मा के साथ मारपीट की गई और जानलेवा हमला किया गया लेकिन आज के समाचार पत्रों के माध्यम से हमको पता चलता है कि निशांत शर्मा के ऊपर भी प्रकरण बनाया गया है निशांत शर्मा के ऊपर किसी संदीप गोंउ नामक के नाम से झूठा मुकदमा दर्ज किया गया जिसकी छावनी नागरिक संघ घोर निंदा करता है । यह सरासर गलत है निशांत शर्मा एक कर्मठ कार्यकर्ता है एक ब्राह्मण समाज के लड़के के साथ इतना बड़ा अन्याय किया गया उसको बुलाकर गुंडों के पैर पड़ाया जाता है उसके साथ मारपीट की जाती है और सबसे महत्वपूर्ण बात तो यह कि बीजेपी कार्यकर्ताओं द्वारा निशांत शर्मा पर हमला किया गया और केंट थाने में ही निशांत शर्मा के ऊपर एसएसी एसटी एक्ट की झूठी रिपोर्ट का मामला दर्र्ज करवा दिया गया यह कहां का न्याय है । हमारी आप से मांग है कि निशांत शर्मा के ऊपर झूठा प्रकरण वापस लिया जाए और जिस तरीके से भाजपा के पूर्व पार्षद सुंदर अग्रवाल, पूर्व पार्षद संजय जैन, मंडल अध्यक्ष आशीष राव, एवं अन्य लोगों पर द्वारा निशांत शर्मा पर प्राणघातक हमला किया गया है उन पर अपराधिक प्रकरण थाना केंट में दर्ज हो चुका है। इन सभी लोगों को तुरंत गिरफ्तार करते हुए इन अपराधियों पर कठोर से कठोर कार्रवाई की जाए ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.