Publisher Theme
I’m a gamer, always have been.

प्रवासी मजदूरों की वापसी में समन्वय के लिए कंट्रोल रूम स्थापित

0 64

मण्डला।जिला दण्डाधिकारी डॉ. जगदीश चन्द्र जटिया ने अन्य राज्यों में फसे प्रवासी मजदूरों को ट्रेन या बस के माध्यम से वापस लाने के कार्य को दृष्टिगत रखते हुए समस्त अनुविभागीय अधिकारी जिला मंडला को अपने अनुभाग के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त किया है। जारी आदेश के तहत् नोडल अधिकारियों के मार्गदर्शन में अधिकारियों के कंट्रोल रूम में रात्रिकालीन ड्यूटी लगाई गई है। ड्यूटीरत अधिकारी ट्रेन या बसों से प्रवासी मजदूरों को वापस लाने के लिए आरटीओ एवं संबंधित जिले से समन्वय स्थापित करेंगे एवं वाहन व्यवस्था, पीओएल व्यवस्था आदि सुनिश्चित करेंगे। सभी अनुविभागीय अधिकारी आपस में समन्वय स्थापित कर प्रवासी मजदूरों को यथास्थान पहुंचाकर प्रतिदिन की सूचना अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी को प्रस्तुत करेंगे।
जारी आदेश के तहत् तहसीलदार मंडला अनिल जैन, राजस्व निरीक्षक चेतराम पंधा तथा अतुल कसार दिन रविवार के लिए ड्यूटी निर्धारित की गई है। सोमवार एवं गुरूवार के लिए कार्यपालिक दण्डाधिकारी संगीता गोलिया एवं राजस्व निरीक्षक ओमकार वनवासी की ड्यूटी लगाई गई है। मंगलवार एवं शुक्रवार के लिए कार्यपालिक दण्डाधिकारी साक्षी शुक्ला एवं राजस्व निरीक्षक अजय श्रीवास्तव तथा बुधवार एवं शनिवार के लिए कार्यपालिक दण्डाधिकारी पुष्पेन्द्र पन्द्रे एवं राजस्व निरीक्षक अतुल कसार की ड्यूटी लगाई गई है। कार्यालय कलेक्टर स्थित कंट्रोल रूम का नंबर 07642-251079 तथा 250254 है। जनपद स्तरीय कंट्रोल रूम नैनपुर के लिए तहसीलदार शांतिलाल विश्नोई तथा राजस्व निरीक्षक देवेन्द्र नेताम की ड्यूटी सोमवार एवं गुरूवार के लिए लगाई गई है। मंगलवार, शुक्रवार तथा रविवार के लिए कार्यपालिक दण्डाधिकारी शीतल चंद्रवंशी, राजस्व निरीक्षक सुरेश मर्सकोले एवं योगेश कुमार वरकड़े ड्यूटी पर रहेंगे। बुधवार तथा शनिवार के दिन कार्यपालिक दण्डाधिकारी वंदना कुशराम तथा राजस्व निरीक्षक शिवकुमार वरकड़े ड्यूटी करेंगे। जनपद स्तरीय कंट्रोल रूम निवास के लिए तहसीलदार अक्तूराम ठाकुर रविवार के दिन, सोमवार तथा बुधवार के लिए आरआई प्रकाश सोनवानी एवं शुक्रवार तथा मंगलवार के लिए आरआई भगत सिंह परस्ते ड्यूटी करेंगे। गुरूवार तथा शनिवार के लिए कार्यपालिक दण्डाधिकारी हरिओम ठाकुर तथा आरआई हरिप्रसाद साहू ड्यूटी करेंगे।
जनपद स्तरीय कंट्रोल रूम नारायणगंज में कार्यपालिक दण्डाधिकारी देवीप्रसाद चक्रवर्ती रविवार को ड्यूटी पर तैनात रहेंगे। सोमवार एवं बुधवार के दिन आरआई दुलारे लाल परते, शुक्रवार एवं मंगलवार के दिन आरआई गेंदूलाल कुड़ापे तथा गुरूवार एवं शनिवार के लिए आरआई तेजलाल धुर्वे ड्यूटी करेंगे। चैकपोस्ट स्थित कंट्रोल रूम बीजाडांडी के लिए सोमवार, बुधवार, शुक्रवार एवं रविवार के दिन कार्यपालिक दण्डाधिकारी केएल डोंगरे ड्यूटी पर तैनात रहेंगे। मंगलवार, बुधवार एवं शनिवार के दिन आरआई बेनीराम धुर्वे ड्यूटी करेंगे। जनपद स्तरीय कंट्रोल रूम बिछिया के लिए रविवार के दिन तहसीलदार कमल सिंहसार, मंगलवार के लिए आरआई हीरालाल उईके तथा शनिवार के लिए आरआई नंदराम मरकाम ड्यूटी करेंगे। सोमवार एवं गुरूवार के दिन कार्यपालिक दण्डाधिकारी निर्मल पटले, शुक्रवार के लिए आरआई शैलेष गौर तथा बुधवार के लिए आरआई सुनुवालाल भलावी की ड्यूटी लगाई गई है। जनपद स्तरीय कंट्रोल रूम मवई के लिए रविवार के दिन कार्यपालिक दण्डाधिकारी सुनुवा सिंह ठाकुर, सोमवार एवं गुरूवार के लिए आरआई अर्जुन उईके, मंगलवार एवं शनिवार के लिए आरआई महेन्द्र सिंगौर तथा बुधवार एवं शनिवार के लिए आरआई रामप्रकाश वरकड़े ड्यूटी करेंगे। जनपद स्तरीय कंट्रोल रूम मोहगांव में रविवार एवं गुरूवार के दिन कार्यपालिक दण्डाधिकारी वर्षा झारिया, सोमवार, बुधवार, शनिवार के लिए आरआई शरफराज अली तथा शुक्रवार एवं मंगलवार के लिए आरआई रतनसिंह धुर्वे की ड्यूटी लगाई गई है। जनपद स्तरीय कंट्रोल रूम घुघरी में रविवार के दिन कार्यपालिक दण्डाधिकारी आकाश डहारे, सोमवार, बुधवार, शुक्रवार के दिन आरआई बलराम भगत तथा मंगलवार, गुरूवार, शनिवार के दिन आरआई रामकुमार यादव ड्यूटी करेंगे।
टीओएल व्यवस्था के लिए सोमवार, बुधवार, शुक्रवार तथा रविवार के दिन सहायक ग्रेड-2 मदनलाल देशमुख, सहायक ग्रेड-3 अमित मरावी तथा दुर्गेश कुमार उईके एवं लेखापाल राजेन्द्र पटैल ड्यूटी करेंगे। मंगलवार, गुरूवार, शनिवार के लिए सहायक ग्रेड-2 नर्मदा प्रसाद सिंगौर तथा शंकरलाल झारिया एवं सहायक ग्रेड-3 वीकेश सैयाम ड्यूटी करेंगे। रविवार के लिए क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी विमलेश गुप्ता, सोमवार, बुधवार, शुक्रवार के लिए सहायक ग्रेड-2 रमेश तेकाम तथा मंगलवार, गुरूवार एवं शनिवार के लिए सुपरवाईजर पंकज वर्मा की ड्यूटी लगाई गई है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.