Publisher Theme
I’m a gamer, always have been.

कोविड से बचने घरों में अदा की ईद की नमाज़

0 90

शासन का सहयोग करने कलेक्टर,एसपी ने दी बधाइयां

यश कुमार शर्मा उमरिया। फितर की नमाज़ सोमवार की सुबह मुस्लिम समाज ने कोविड 19 से बचाव जारी निर्देशो का पालन करते हुवे अपने घरों पर अदा की है,दुवाओं में वैश्विक महामारी कोविड 19 से दुनिया को निजात दिलाने और मुल्क की बेहतरी के लिए दुवाएं की गई।ऐसा पहला मौका था जब लोगो ने ईदुल फितर की नमाज़ घर पर अदा की है।इस बारे में सदर जामा मस्जिद हाजी शाहिद अली एवम सदर गौसिया मस्जिद हाजी इदरीश खान ने कहा कि धार्मिक सद्भाव के प्रतीक ईदुल फितर की नमाज़ मुस्लिम समाज ने अमन और सुकून के साथ घरों में अदा की और बाद नमाज़ मुल्क की हिफाज़त और महामारी से देश और दुनिया को सुरक्षित रहने दुवाएं की गई है।मुख्यालय के अलावा चंदिया,नोरोज़ाबाद,पाली,मानपुर सहित दूसरे क्षेत्रों में भी सरकार के निर्देशों का पालन करते हुवे मुस्लिम समाज ने घर पर ही नमाज़ अदा की है।कलेक्टर स्वरोचिष सोमवंशी ने इस मौके पर मुस्लिम समाज को ढेर सारी शुभ कामनाएं दी है,और शासन के निर्देशों का पालन करते हुवे जिस तरह समाज ने सहयोग किया है,कलेक्टर ने उसके प्रति मुस्लिम समाज के प्रति आभार व्यक्त किया है,वही एसपी सचिन शर्मा ने भी जिले वासियों को इस खास मौके पर बधाइयां दी है।
मोबाइल से एक दूसरे को दी गयी बधाई

इस्लामिक कलेंडर के नवें महीने पाक रमज़ान में पूरे महीने मुस्लिम समाज रोज़ा रख इबादत करता है,मान्यता है कि अल्लाह भूखे प्यासे इबादत करने पर ईद की नमाज़ तोहफे के रूप में देता है,मुस्लिम समाज ईद से पहले अपनी कमाई का एक हिस्सा गरीबो को फितरा और जकात के रूप में तकसीम करता है,तब जाकर उनकी ईद की नमाज़ मुकम्मल होती है।सोमवार को मुस्लिम समाज घरों पर नमाज़ अदा करके कब्रिस्तान पहुचे और अपने मरहूम सगे सम्बन्धियों की कब्र पर फातिहा कर उनके इसाले सवाब के लिए दुवाएं की।देर शाम तक लोग एक दूसरे को मोबाइल के माध्यम से बधाइयां देते रहे।जिला पंचायत अध्यक्ष ज्ञानवती ने जिले के लोगो को धार्मिक सद्भाव के प्रतीक ईद की बधाइयां दी है। नवांगत कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने मोबाइल के माध्यम से जिले वासियों को ढेर सारी बधाइयां दी है,साथ ही उन्होंने वैश्विक महामारी कोविड 19 से सुरक्षित रहने सरकार के निर्देशों के पालन की बात भी कही है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.