Publisher Theme
I’m a gamer, always have been.

वर्दी के सम्मान में उतरी करणी सेना मैदान में

0 75


जबलपुर। कहानी घर घर की, बालिका वधू जैसे चर्चित और जनप्रिय टीवी सीरियल बनाने वाली एकता कपूर इन दिनों विवादों में घिरी नजर आ रही है। उसका कारण है उनकी वेब सीरीज अल्ट बालाजी की वेब सीरीज xxx2‌। जिसके माध्यम से उन्होंने जो कहानी परोसी है वह कहानी किसी के गले नहीं उतर रही। उस कहानी में उन्होंने भारतीय सेना के एक सिपाही की पत्नी को दर्शाया है। जो सिपाही की गैरमौजूदगी में अपने प्रेमी के साथ ना केवल संबंध बनाती है बल्कि वर्दी का भी अपमान करती है। वर्दी को फाड़ कर हवस का खेल खेलते हुए दिखाया गया है। इस वेब सीरीज में ना केवल भारतीय सेना की वीरांगनाओं का अपमान किया है उन बल्कि महिलाओं के त्याग और बलिदान पर प्रश्नचिन्ह खड़ा किया है जो अपने पति को सीमा पर भेज देती हैं दुश्मन से जंग लड़ने के लिए। निश्चित ही इस तरह की कहानी सैनिकों की पत्नियों के विषय में गलत छवि प्रस्तुत करती हैं। इस बात को लेकर करणी सेना ने रोष व्यक्त किया है। करणी सेना के जिला प्रभारी अर्पित सिंह ठाकुर ने आज मदन महल थाने पहुंचकर मदन महल थाना प्रभारी नीरज वर्मा को ज्ञापन सौंपा और एकता कपूर के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। वेब सीरीज का लिंक भी उन्होंने दिया है। मदन महल थाना प्रभारी नीरज वर्मा ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि उन्होंने अल्ट बालाजी xxx2 की लिंक साइबर सेल को दे दी है और जांच के बाद इसके खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी। इस अवसर पर राजपूत करणी सेना की तरफ से प्रदेश सचिव रक्षित सिंह परमार, संभाग अध्यक्ष विशाल सिंह सोलंकी, जिला अध्यक्ष अमित सिंह ठाकुर, अंकित सिंह परमार कार्यकारी जिलाध्यक्ष, अजय बुंदेला जिला सचिव मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.