Publisher Theme
I’m a gamer, always have been.

कोरोनटाइन सेन्टर में कोरोना पॉजीटिव मरीज एवं सदिग्ध मरीजों को लगातार अपनी सेवायें दे रहीं हैं डॉक्टर कामिनी

0 36

मण्डला।कोरोना महामारी की रोकथाम में पूरा प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग का पूरा अमला लगा है। इसी तारतम्य में जिले की मेडीकल ऑफीसर डॉ. कामनी पटैल प्राथमिक स्वा० केन्द्र मोहनिया पटपरा में पदस्थ हैं साथ ही जी.एन.एम. कोरोनटाइन सेन्टर में कोरोना पॉजीटिव मरीज एवं सदिग्ध मरीजों को लगातार अपनी सेवायें दे रहीं हैं। डॉक्टर कामिनी ने अब तक 76 मरीजों का परीक्षण, उपचार एवं 01 कोरोना पॉजीटिव मरीज का इलाज किया जो पूर्णतः स्वस्थ्य हुआ है। इसी प्रकार डॉक्टर कामिनी जितने भी सदिग्ध मरीज भर्ती होते है उनका फॉलोअप, उपचार एवं खानपान के बारे में भी ध्यान रखती है। इनके द्वारा सभी कार्य पूर्ण लगन, ईमानदारी, निष्ठा से बखूबी निभाये जा रहे हैं।
डॉ. कामनी पटैल का कहना है, मैं खुद को महामारी के संक्रमण से बचाते हुये कोविड-19 के प्रोटोकॉल को फॉलो करते हुये सदिग्ध मरीजों की जांच एवं उपचार करती हूं। परिवार में मम्मी-पापा एवं मेरा छोटा भाई है, मेरे ऊपर खुद की जिम्मेदारी के साथ परिवार की जिम्मेदारी भी है। मैं अपने सभी काम ईश्वर को समर्पित करके कर रही हूँ। मैं अपने उतरदायित्व से पीछे नहीं हटूंगी। डॉक्टर होने के नाते मानव की सेवा करना मेरा धर्म है और इस पद पर काम करते हुए मैं खुद पर गर्व महसूस करती हूँ। इस समय पूरा देश भंयकर बीमारी से जूझ रहा है, तो मेरा भी कर्तव्य है, कि देश सेवा का हरसंभव प्रयास करूँ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.