Publisher Theme
I’m a gamer, always have been.

दिल्ली का विकास मॉडल कब पहुंचेगी घर घर आप

0 63

जबलपुर।‌ दिल्ली में लगातार तीसरी बार अपनी जीत से उत्साहित आम आदमी पार्टी अब पूरे देश में अपने पैर पसारने का प्रयास करने लगी है। इसी श्रंखला में घंटाघर कॉफी हाउस में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस के दौरान पार्टी के नवनिर्वाचित प्रदेश संगठन मंत्री डॉ मुकेश जायसवाल ने बताया कि दिल्ली के विधानसभा चुनाव में हुई ऐतिहासिक जीत के बाद आम आदमी पार्टी पूरे देश में राष्ट्र निर्माण के लिए कैंपेन करने जा रही है। 20 राज्यों की प्रदेश समिति की घोषणा की है नवनियुक्त प्रदेश संगठन मंत्री संगठन के विस्तार के लिए आम आदमी पार्टी 23 फरवरी से 23 मार्च तक अभियान चलाकर केजरीवाल के विकास मॉडल को मध्यप्रदेश के घर-घर तक पहुंचाएगी। साथ ही आम जनता से काम की राजनीति से जुड़ने का आह्वान करेगी। जिससे दिल्ली की तरह पूरे मध्यप्रदेश में आम जनता के सरोकार से जुड़े मसलों पर सार्थक काम हो सके। इस अभियान से लोगों के सामने दिल्ली के विकास मॉडल मध्य प्रदेश के विकास मॉडल को तुलना करके रखा जाएगा ताकि लोग स्वयं निर्णय ले सकें। डॉ मुकेश जयसवाल ने कहा कि आम आदमी पार्टी ने 11 फरवरी को दिल्ली में अरविंद केजरीवाल सरकार की जीत के बाद इस अभियान को लांच किया था। जिसके तहत 24 घंटे में 1100000 मिस्ड कॉल आ गए थे। 88000 लोग मध्यप्रदेश में आप से जुड़ चुके हैं। दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार की ओर से बिजली-पानी महिला सुरक्षा से जुड़े मसलों पर काम किया गया है। कुछ अन्य राज्यों ने भी दिल्ली की ही तरह मुफ्त बिजली देने की घोषणा की है। धर्म और जाति की राजनीति से जनता परेशान हो गई है। इस प्रेस वार्ता में प्रदेश संगठन सचिव आषीश सिंगरहा, जगदीश माली, प्रशांत चौकसे, मनोहर लाल जाटव, हरीश श्रीवास्तव उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.