Publisher Theme
I’m a gamer, always have been.

आयुध निर्माणी में बांटा गया निशुल्क सेनेटाईजर

0 38

कटनी दर्पण न्यूज

कोरोना वायरस संक्रमण के दौर में इससे बचाव के लिए मास्क और सेनेटाईजर बेहद जरूरी व कारगर हथियार रूप में इस्तेमाल किए जा रहे हैं। जिले के एकमात्र रक्षा संस्थान आयुध निर्माणी में रक्षा उत्पादन के साथ साथ ही हैन्ड सेनेटाईजर तैयार किया जा रहा है। सोमवार को निर्माणी कर्मचारियों में हैन्ड सेनेटाईजर व मास्क का वितरण किया गया। निर्माणी की तीन यूनियन, एसोसिएशन, कार्य समिति तथा जेसीएम सदस्यों की उपस्थिति में महाप्रबंधक वी॰पी॰मुन्घाटे द्वारा कर्मचारियों के बीच 200 मि॰ली॰ हैन्ड सेनेटाईजर का निशुल्क वितरण किया गया। इसमें लगभग 1200 कर्मचारियों को निशुल्क सेनेटाईजर दिया गया ।
महाप्रबंधक ने कहा कि “हमारी भरपूर कोशिश है कि हमारा हर कर्मचारी सुरक्षित व स्वस्थ रहे। कार्य के दौरान उन्हें कार्य स्थल पर सेनेटाईजर और मास्क दिए गए हैं और थर्मल स्केनिंग व सेनेटाईजेशन नियमित रूप से कराया जाता रहा है । साथ ही हाल ही में सभी कर्मचारियों को मास्क का पुनर्वितरण भी शुरू कर दिया गया है। इस मौके पर निर्माणी के अपर महाप्रबंधक एन॰ इक्का और संयुक्त महाप्रबंधक एस॰ के॰ यादव उपस्थित थे।।

Leave A Reply

Your email address will not be published.