Publisher Theme
I’m a gamer, always have been.

जैतहरी के होटल अमन में चल रहे देह व्यापार का पुलिस ने किया पर्दाफाश

0 275

6 युवक सहित 5 युवती पकडाएं, थाना प्रभारी की भूमिका संदिग्ध

विकास ताम्रकार अनूपपुर। जैतहरी थाना क्षेत्र अंतर्गत संचालित होटल अमन में चल रहे देह व्यापार का पुलिस ने पर्दाफाश किया है, जहां होटल में की गई छापामार कार्यवाही में अलग-अलग कमरो से 5 जोड़ा युवक-युवतियों के पकड़े जाने की खबरे सामने आ रही है, जिनमें 6 युवक एवं 5 युवतियों शामिल है। वहीं अब तक पूरे मामले में पुलिस पकड़े गए युवक-युवतियों से अलग-अलग कमरों में बैठाकर उनका बयान ले रही है। मामले की जानकारी के अनुसार बीते कई दिनो से होटल अमन में देह व्यापार चलने की लगातार शिकायत के बाद भी जैतहरी थाना प्रभारी के. एल. ठाकुर द्वारा कोई संज्ञान नही लिया गया, जिसके कारण उनकी भूमिका संदिग्ध मानी जा रही है। वहीं इस मामले में अब जैतहरी थाना निरीक्षक कमल सिंह ठाकुर ने होटल में चले रहे देह व्यापार से अनभिज्ञता जताई है। वहीं देह व्यापार की लगातार शिकायते मिलने के बाद पुलिस अधीक्षक किरणलता केरकेट्टा ने पूरे मामले को संज्ञान में लेते हुए 2 मार्च की दोपहर होटल अमन में छापामार कार्यवाही के लिए जैतहरी पुलिस की 15 सदस्यी टीम गठित की। जहां टीम में जैतहरी थाना निरीक्षक कमल सिंह ठाकुर सहित 2 उपनिरीक्षक, 1 महिला उपनिरीक्षक, 3 प्रधान आरक्षक, 2 महिला आरक्षक एवं 5 आरक्षक शामिल रहे। जिन्होने अचानक होटल में पहुंचकर छापामार कार्यवाही करते हुए होटल के अलग-अलग कमरों से 6 युवको एवं 5 युवतियों को गिरफ्तार किया गया है, जिनमें पकड़े गए जोड़े आसपास के क्षेत्र सहित पड़ोसी जिले जिनमें खूंटाटोला, अमलाई एवं शहडोल के बताए जा रहे है। जानकारी के अनुसार पुलिस ने 6 लड़को एवं 5 लड़कियो को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ अनैतिक व्यवसाय अधिनियम 1956 के तहत कार्यवाही करने में जुटी हुई है साथ ही होटल अमन के संचालक सुभाष गुप्ता के खिलाफ कार्यवाही करते हुए होटल का लायसेंस निरस्त करने की कार्यवाही की जा रही है।

*इनका कहना है :- 6 लड़के और 5 लड़कियां पकड़ी गई है उनपर कानूनी कार्यवाही की जा रही है पूरी कार्यवाही पारदर्शी तरीके से किया जा रहा है इस मे किसी भी पुलिस कर्मी की संलिप्तता अभी नही दिख रही है जो ज्ञापन उक्त मामले में शिकायत पुलिस अधीक्षक मेडम को दिए थे वो हमारे संज्ञान में है जांच जारी है*

*अभिषेक राजन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनूपपुर*

Leave A Reply

Your email address will not be published.